Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > प्यार, तड़प और इंतजार के कई रंग दिखाएगी ‘गुस्ताख इश्क’, विजय वर्मा-फातिमा सना की फिल्म का ट्रेलर रिलीज

प्यार, तड़प और इंतजार के कई रंग दिखाएगी ‘गुस्ताख इश्क’, विजय वर्मा-फातिमा सना की फिल्म का ट्रेलर रिलीज

यह फिल्म बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए काफी खास है क्योंकि ये फिल्म उनके प्रोडक्शन हाउस स्टेज 5 प्रोडक्शन की पहली फिल्म है.

By: Kavita Rajput | Published: November 10, 2025 2:04:32 PM IST



विजय वर्मा (Vijay Verma), फातिमा सना शेख  (Fatima Sana Sheikh)स्टारर फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ (Gustakh Ishq) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह भी अहम् किरदार में नजर आएंगे. ट्रेलर में प्यार का शायराना अंदाज देखने को मिलेगा. फिल्म की स्टोरी विंटेज फील देती है. क्लासिक रोमांस को हाईलाइट करती इस फिल्म में प्यार, तड़प और इंतजार के कई रंग देखने को मिलेंगे

फिल्म में फातिमा सना शेख नसीरुद्दीन शाह की बेटी के रोल में हैं. वहीं विजय वर्मा एक ऐसे शख्स के रोल में हैं जो शेरो शायरी सीखने के लिए नसीरुद्दीन शाह के पास आता है और तभी उनकी बेटी को देखकर उनपर फ़िदा हो जाता है. गरीबी और पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते क्या वो शायर बनकर फातिमा के रूप में अपने प्यार को हासिल कर पाते हैं, फिल्म की कहानी इसी के इर्द गिर्द घूमती है

मनीष मल्होत्रा से फिल्म का खास कनेक्शन

इस फिल्म का निर्देशन विभु पुरी ने किया है. फिल्म को 28 नवंबर को रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए काफी खास है क्योंकि ये फिल्म उनके प्रोडक्शन हाउस स्टेज 5 प्रोडक्शन की पहली फिल्म है. अब देखना ये है कि विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की नई नवेली जोड़ी को दर्शक कितना पसंद करते हैं.

 

Advertisement