Home > खेल > Pakistan Player Viral Statement: ‘ये इज्जत है मेरी…?’ और रो पड़ा पाकिस्तान का ये स्टार खिलाड़ी, VIDEO

Pakistan Player Viral Statement: ‘ये इज्जत है मेरी…?’ और रो पड़ा पाकिस्तान का ये स्टार खिलाड़ी, VIDEO

Azam Khan: यह घटना पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज़ 2024 के चौथे मैच की है. जो द ओवल के मैदान पर खेला गया था. इस मुकाबले में कुछ ऐसा हो गया कि पाकिस्तानी खिलाड़ी पूरी तरह से टूट गया और उसके आंसू तक निकल पड़े.

By: Pradeep Kumar | Last Updated: November 10, 2025 2:24:58 PM IST



Azam Khan Cried: आज के दौर में जहां ज़्यादातर खिलाड़ी अपनी मुश्किलें छिपाने की कोशिश करते हैं, वहीं पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ आज़म ख़ान ने खुलकर अपने संघर्षों पर बात की है. उनका एक पॉडकास्ट सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड की गेंदबाज़ी पर अपने अनुभव के बारे में बात कर रहे हैं.

इंग्लैंड दौरे पर जब रो पड़े आज़म खान 

यह घटना पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज़ 2024 के चौथे मैच की है. जो द ओवल के मैदान पर खेला गया था. पाकिस्तान की टीम संघर्ष कर रही थी. पाकिस्तान ने  84 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद आज़म ख़ान बल्लेबाज़ी करने उतरे. मार्क वुड गेंदबाज़ी कर रहे थे और उन्होंने पहली ही गेंद बाउंसर फेंकी. आज़म खान ने उस गेंद को छोड़ दिया, लेकिन उस गेंद को याद करते हुए आज़म खान ने कहा कि, ‘मार्क वुड ने मुझे पहला बाउंसर मारा, मैंने छोड़ दिया. मैंने सोचा ठीक है, हमारे यहाँ भी 150 की स्पीड वाले गेंदबाज़ हैं.’ लेकिन अगली गेंद ने उन्हें हिला कर रख दिया.

‘जब उसने दूसरा बाउंसर मारा, तो मैंने सोचा, भाई, ये मेरे साथ क्या हो गया? मेरी ज़िंदगी एकदम रुक गई थी!’ वुड की गेंद ने उनके ग्लव्स के किनारे को छुआ, और दर्द से आज़म को पता चल गया कि वह आउट हैं. उन्होंने रिव्यू न लेने का फैसला किया और पैवेलियन की ओर चलते हुए ओवल की भीड़ के अपशब्दों का सामना किया. जब वो मैदान से बाहर जा रहे थे तभी एक पाकिस्तान पत्रकार ने इंग्लिश फैन से पूछा कि पाकिस्तानी टीम में आपका पसंदीदा खिलाड़ी कौन है, तो इंग्लैंड के उस फैन ने जो जवाब दिया वो था, ‘आज़म खान, जो ना तो बल्लेबाज़ कर सकता है, ना कैच पकड़ सकता है.’ इसके बाद आजम खान ने कहा कि, ‘वो जवाब सुनकर मैं पूरी तरह से टूट गया कि ये इज़्जत है मेरी इंटरनेशनल क्रिकेट में…इस बयान ने मुझे पूरी तरह से तोड़ दिया और मेरे आंसू निकल आए.’

आज़म खान के लिए कभी ना भूलने वाला दिन

आज़म ख़ान ने बताया कि उस दिन सब कुछ उनके खिलाफ़ जा रहा था. उन्होंने कुछ आसान कैच छोड़े, और मैच के बाद वह मैदान पर रो पड़े. टीममेट शादाब ख़ान ने उन्हें संभाला, लेकिन वह पल आज भी उन्हें सताता है.

ये भी पढ़ें-Sanju Samson vs Ravindra Jadeja: CSK को ये डील कराएगी मोटा फायदा या पहुंचाएगी बड़ा नुकसान? जानिए इस ट्रेड से जुड़ी पूरी जानकारी

आज़म ने उस मैच में 5 गेंदों खेली और वो खाता भी नहीं खोल पाए और पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 157 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने यह लक्ष्य 15.3 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया और चार मैचों की सीरीज़ 2-0 से जीत ली. आज़म के लिए यह एक कठिन दिन था, लेकिन उन्होंने कहा कि यह अनुभव उन्हें और मज़बूत बनाकर लौटने की प्रेरणा देता है.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2026: वर्ल्ड कप के लिए भारत के ये शहर करेंगे मेज़बानी, श्रीलंका में भी होंगे मुक़ाबले

Azam Khan, Mark Wood, Azam Khan podcast, Pakistan vs England T20 2024, Azam Khan viral video, Mark Wood bouncer, Azam Khan interview, Pakistan cricket news, Azam Khan emotional story, Azam Khan Oval incident

Advertisement