Wearing Silver Bracelets Benefits: कई माता-पिता अपने बच्चों को चांदी का कड़ा पहनाते हैं और जब कोई बच्चा पैदा होता है, तब भी उसे चांदी का कड़ा पहनाया जाता. लेकिन इसके पीछे का कारण क्या है, क्या ये कोई पहले से चलती आ रही परंपरा कोई है? या फिर लोग इसे देखा देखी चल रहे फैशन के चलते अपना रहे हैं. क्या चांदी का कड़ा पहनने से कोई लाभ होता है? चलिए जानते हैं यहां.
क्यों पहनाया जाता है बच्चों को चांदी का कड़ा, जानें धार्मिक दृष्टि से
दरअसल, बच्चों को चांदी का कड़ा पहनाने के लिए धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों कारण है. धार्मिक दृष्टिकोण के अनुसार बच्चों को चांदी का कड़ा पहनाने का उद्देश्य उन्हें बुरी नजर से बचाना और सकारात्मक ऊर्जा लाने से है. हिंदू धर्म में चांदी को चंद्रमा से जोड़ा गया है, ऐसे में जब छोटे बच्चों को चांदी का कड़ा पहनाया जाता हैं, तो उनका मन शांत और एकाग्र रहता है. इसके अलावा चांदी का कड़ा पहनाने से बच्चे बढ़ती उम्र के साथ चीजों को तेजी से सीखते हैं और इमोशनली भी स्टेबल रहते हैं. चांदी से निकलने वाली पॉजिटिव एनर्जी बच्चों के मन पर पॉजिटिव असर डालती है. मान्यता के अनुसार बच्चों को चांदी का कड़ा पहनाने से उन्हें सौभाग्य की प्राप्ति होती.
वैज्ञानिक दृष्टिकोण के अनुसार चांदी का कड़ा पहनने के क्या होते है लाभ
वैज्ञानिक दृष्टिकोण के अनुसार बच्चों को चांदी का कड़ा पहनाने का उद्देश्य से शरीर के तापमान को नियंत्रित करने, प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने और शांत व एकाग्र मन बनाए रखने से हैं. बच्चों को चांदी का कड़ा पहनाने से बच्चों की इम्यूनिटी पावर यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी बनी रहती है. खास कर चांदी नवजात और छोटे बच्चों के लिए बेहद लाभकारी होती है क्योंकि उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली अभी विकसित हो रही होती है. इसके अलावा चंदी पहनने से रक्त संचार बढ़ाता है, सूजन कम होती है और ऊर्जा में संतुलन बना रहता है.
फैशन और स्टाइल
कुछ लोग अपने बच्चों को, चांदी का कड़ा एक मॉडर्न और स्टाइलिश फैशन एक्सेसरी के लिए पहनाते हैं. लेकिन आपको इसके लाभ जरूर जानने चाहिए, क्योंकि ज्योतिषियों के अनुसार चांदी हर किसी के लिए लाभदायक नहीं होती हैं, इसलिए आपको हमेशा किसी पंडित या ज्योतिष की सलहा से ही चंदी को पहनना चाहिए.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.