Home > जयपुर > शादी के लिए ‘अनोखी’ अपील, पूर्व विधायक के एक बयान ने क्यों हिला दी सोशल मीडिया की दुनिया?

शादी के लिए ‘अनोखी’ अपील, पूर्व विधायक के एक बयान ने क्यों हिला दी सोशल मीडिया की दुनिया?

जयपुर ग्रामीण के चीथवाड़ी गांव (Cheethawadi Village) के 43 साल के कैलाश शर्मा ने पूर्व विधायक (Former Legislator) रामलाल शर्मा से अपनी शादी करवाने की खास अपील की है. विधायक के पुराने बयान से प्रेरित यह पत्र सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी हर कोई चर्चा कर रहा है.

By: DARSHNA DEEP | Last Updated: November 10, 2025 11:15:52 AM IST



Marriage Appeal Goes Viral on Social Media: राजस्थान के जयपुर ग्रामीण जिले के चौमूं क्षेत्र से एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. चीथवाड़ी गांव के रहने वाले 43 साल के अविवाहित युवक कैलाश शर्मा ने पूर्व विधायक रामलाल शर्मा से अपनी शादी करवाने की बड़े ही खास अंदाज में अपील की है, जिसकी सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा की जा रही है. 

वायरल पत्र में क्या है खास ? 

दरअसल, चीथवाड़ी गांव के रहने वाले 43 साल के अविवाहित युवक कैलाश शर्मा ने पूर्व विधायक से शादी कराने की खास अपील की है. उन्होंने पत्र में लिखा कि जीवन में कई बार शादी के लिए कोशिश की लेकिन किसी कारणवश उनकी शादी नहीं हो सकी. साथ ही उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ वह समाज में एक मजाक का विषय बनकर रह गए हैं. हर कोई उनका मजाक बनाता है.

इसके साथ ही उन्होंने आगे बताया कि कुछ ही दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक रामलाल शर्मा का एक बयान सुना था, जिसमें विधायक ने कहा था कि वे 40 साल से ज्यादा उम्र के अविवाहित पुरुषों और महिलाओं की शादी करवाने की पहल करेंगे. बस फिर क्या था कैलाश शर्मा ने विधायक के इस बयान से प्रेरित होकर अपनी शादी कराने की गुहार लगाई.

कैसे हुई थी पूरा कहानी की शुरुआत

दरअसल, इस पूरी कहानी की शुरुआत एक सामूहिक विवाह समारोह से हुई थी, जिसमें रामलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने मंच से घोषणा करते हुए कहा था कि वे समाज में विवाह से जुड़ी समस्याओं को दूर करने की पहल करेंगे. उन्होंने यह जिक्र करते हुए कहा था कि 40 से अधिक उम्र के अविवाहित लोगों का विवाह करवाया जा सकता है. 

पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से हुआ वायरल 

पूर्व विधायक के इसी बयान को कैलाश शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए उनको एक पत्र लिखा. फिलहाल, कैलाश शर्मा का यह पत्र अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी हर कोई खूब चर्चा कर रहा है. कुछ कुछ यूजर्स ने इसे हंसी के रूप में लिया तो, किसी ने कैलाश की हिम्मत की जमकर तारीफ की है.

पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने वायरल पत्र पर क्या कहा ? 

फिलहाल इस पूरे मामले पर पूर्व विधायक रामलाल शर्मा की तरफ से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. लेकिन, चौमूं और आसपास के क्षेत्रों में उनका यह पत्र अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. अब देखना हो कि क्या विधायक अपने बयान पर अमल करेंगे ? क्या कैलाश शर्मा की हो पाएगी शादी ?

सोशल मीडिया पर यह मामला केवल मजाक नहीं, बल्कि समाज में बढ़ती वैवाहिक जटिलताओं और उम्र के साथ आने वाले दबाव पर एक गंभीर बहस का कारण भी बन गया है. 

Advertisement