फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1′ (Kantara Chapter 1) का शानदार बॉक्स ऑफिस सफर जारी है. छठे वीकेंड पर इसने तकरीबन ₹3.50 करोड़ की कमाई की है. हालांकि यह कमाई पिछले वीकेंड के मुकाबले 65% तक कम है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने साल 2025 की सबसे बड़ी हिट विक्की कौशल स्टारर ‘छावा‘ को पछाड़ दिया है. अब कांतारा: चैप्टर 1 भारत की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई जिसकी कुल कमाई ₹697 करोड़ तक पहुंच चुकी है.

700 करोड़ क्लब में होगी शामिल
कांतारा: चैप्टर 1 अब इंडिया की ऑल-टाइम टॉप 10 ग्रॉसर्स में आठवें नंबर पर है और अगले कुछ दिनों में और ऊपर पहुंच सकती है. ट्रेड एक्सपर्ट्स इसके जल्द ही ₹700 करोड़ क्लब में शामिल होने की बात कह रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म को जल्दी डिजिटल रिलीज़ कर दिया गया जिससे इसे करीब ₹15–20 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा है.
इतने करोड़ में बनी थी ‘कांतारा चैप्टर 1‘
बता दें कि फिल्म 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और दशहरे के मौके पर रिलीज हुई थी. आपको बता दें कि कांतारा चैप्टर 1 2022 में आई फिल्म कांतारा का प्रिक्वल है. फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी हैं. उनके अलावा फिल्म में गुलशन देवैया, रुक्मिणी वसंत, जयराम भी अहम किरदारों में हैं. फिल्म का बजट 125 करोड़ है.

2025 की टॉप 10 कमाई करने वाली भारतीय फिल्में
कांतारा: चैप्टर 1 – ₹697 करोड़
छावा– ₹695 करोड़
सैयारा – ₹393 करोड़
कुली – ₹323 करोड़
वॉर 2 – ₹287 करोड़
महावतार नरसिम्हा – ₹268 करोड़ (3D सहित ₹297 करोड़)
दे कॉल हिम OG– ₹219 करोड़
संक्रान्तिकि वस्थूनम् – ₹217 करोड़
रेड 2 – ₹201 करोड़
सितारे ज़मीन पर – ₹199 करोड़