Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > ‘काली बिल्ली’ कहकर Kareena Kapoor ने कर दी थी Bipasha Basu पर थप्पड़ों की बारिश! छोटी-सी बात का बना बतंगड़

‘काली बिल्ली’ कहकर Kareena Kapoor ने कर दी थी Bipasha Basu पर थप्पड़ों की बारिश! छोटी-सी बात का बना बतंगड़

Kareena Kapoor Controversy: करीना कपूर का कई विवादों से नाता रहा है, जिसमें से एक बिपाशा बसु से भी जुड़ा है. जहां करीना कपूर ने बिपाशा बसु के स्किन कलर पर कमेंट करते हुए थप्पड़ भी जड़ दिया था.

By: Prachi Tandon | Published: November 9, 2025 11:26:52 AM IST



Kareena Kapoor and Bipasha Basu Fight: बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस आज भले ही एक दूसरे की दोस्त बनी दिखाई देती हैं. लेकिन, एक समय ऐसा थी था जब फिल्मी दुनिया की खूबसूरत हसीनाओं के झगड़ों के किस्से अक्सर ही सुर्खियों का हिस्सा बने रहते थे. एक ऐसा ही किस्सा करीना कपूर (Kareena Kapoor) और बिपाशा बसु का रहा है. साल 2001 में आई फिल्म अजनबी में करीना और बिपाशा (Bipasha Basu) ने साथ काम किया था और उसी दौरान दोनों एक्ट्रेस के बीच ऐसा कुछ हुआ था कि बात हाथापाई तक पहुंच गई थी. 

करीना कपूर ने बिपाशा को कहा था काली बिल्ली!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजनबी फिल्म के सेट पर करीना कपूर और बिपाशा बसु (Bipasha Basu Movies) के बीच कपड़ों को लेकर झगड़ा हो गया था. यह झगड़ा इतना बड़ गया कि सेट पर जमकर हंगामा हुआ. रिपोर्ट्स की मानें तो करीना कपूर (Kareena Kapoor Controversies) ने अपनी सीमाओं को पार कर दिया था और बिपाशा बसु के स्किन कॉम्पेलेक्शन पर तंज करते हुए उन्हें काली बिल्ली कह डाला था. 

करीना कपूर ने बिपाशा को मारा था थप्पड़!

रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जाता है कि करीना कपूर (Kareena Kapoor Films) और बिपाशा बसु के बीच अजनबी सेट पर हुआ झगड़ा काफी बढ़ गया था. गहमागहमी के बीच करीना कपूर ने बिपाशा बसु को थप्पड़ भी मार डाला था. हालांकि, करीना कपूर और बिपाशा बसु ने कई इंटरव्यू में इस बात से इनकार किया है. वहीं, कुछ में दोनों ने अपने झगड़े की बात को स्वीकार भी किया है. बिपाशा बसु (Bipasha Basu Controversies) ने एक इंटरव्यू के दौरान करीना के रवैये को बचकाना भी कह दिया था. 

ये भी पढ़ें: मां जरीन खान के अंतिम संस्कार से पहले बेटे Zayed Khan ने की थी हिंदू रीति-रिवाज वाली शादी, पत्नी मलाइका संग लिए थे सात फेरे

बता दें, अजनबी फिल्म के बाद करीना कपूर और बिपाशा बसु (Kareena-Bipasha Controversy) ने एक और फिल्म में काम किया है. यह फिल्म ओमकारा थी. इस फिल्म में करीना कपूर ने लीड रोल निभाया था, तो वहीं बिपाशा बसु का आइटम नंबर था. हालांकि, दोनों एक्ट्रेस का ओमकारा में साथ में कोई भी सीन नहीं था. 

ये भी पढ़ें: घंटों रोता, कई दिनों तक सोफे से नहीं उठ पाता…डिप्रेशन का शिकार हुए थे Vijay Varma, इस खास शख्स ने की मदद!

Advertisement