Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Haq Vs Jatadhara Box Office Collection: यामी गौतम की ‘हक’ में फैसला, सोनाक्षी सिन्हा की ‘जटाधारा’ ने दूसरे ही दिन टेके घुटने

Haq Vs Jatadhara Box Office Collection: यामी गौतम की ‘हक’ में फैसला, सोनाक्षी सिन्हा की ‘जटाधारा’ ने दूसरे ही दिन टेके घुटने

Haq and Jatadhara Box Office Collection: यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में 5 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं, सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म का बिजनेस काफी मंदा देखने को मिल रहा है.

By: Prachi Tandon | Published: November 9, 2025 9:12:42 AM IST



Haq and Jatadhara Box Office Collection Day 2: यामी गौतम-इमरान हाशमी की हक और सोनाक्षी सिन्हा की हॉरर फिल्म जटाधारा एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. यामी गौतम की फिल्म हक एक ऐतिहासिक फैसले पर बनी है और इसमें सीरियस कोर्ट-रूम ड्रामा देखने को मिल रहा है. ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर स्लो लेकिन, ठीक-ठाक कमाई कर रही है. वहीं, सोनाक्षी सिन्हा की जटाधारा का बॉक्स ऑफिस पर धंधा बिल्कुल मंदा दिखाई दे रहा है. शनिवार यानी वीकेंड के पहले दिन भी जटाधारा कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है. 

यामी-इमरान की हक ने कितना किया कलेक्शन?

यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म शाह बानो केस पर बनी है. यही इस फिल्म को देखने की सबसे बड़ी वजह लोगों के लिए बन रही है. Sacnilk के मुताबिक, हक फिल्म ने देसी बॉक्स ऑफिस पर 1.75 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, अब दूसरे दिन यानी शनिवार को यामी गौतम स्टारर ने 3.35 करोड़ का बिजनेस कर डाला है. यानी कुल मिलाकर फिल्म ने दो दिनों में 5.10 करोड़ की कमाई की है. 

हक फिल्म की कहानी के साथ-साथ लोगों को यामी गौतम की दमदार एक्टिंग खूब पसंद आ रही है. यामी की एक्टिंग की पॉपुलैरिटी का भी फिल्म को फायदा मिल रहा है, ऐसे में माना जा रहा है कि रविवार के दिन हक अच्छी-खासी कमाई कर रिकॉर्ड सेट कर सकती है. 

ये भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान का शाहरुख खान’ है यह एक्टर, 1380 करोड़ से ज्यादा नेटवर्थ…पॉपुलैरिटी में फवाद-माहिरा भी हैं पानी-कम 

जटाधारा का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सोनाक्षी सिन्हा और शिल्पा शिरोडकर स्टारर जटाधारा फिल्म की कहानी काले जादू और धन पिशाचनी के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म की कहानी में कुछ खास दम नहीं होने की वजह से जटाधारा का धंधा मंदा देखने को मिल रहा है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 1.07 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी. वहीं. फिल्म का दूसरे दिन तो और भी बुरा हाल देखने को मिला है. जटाधारा ने दूसर दिन महज 89 लाख रुपयों का ही बिजनेस किया है. कुल मिलाकर दो दिनों में सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ने 1.96 करोड़ की कमाई की है.  

ये भी पढ़ें: घंटों रोता, कई दिनों तक सोफे से नहीं उठ पाता…डिप्रेशन का शिकार हुए थे Vijay Varma, इस खास शख्स ने की मदद!

Advertisement