The Bengal Files OTT Release Date: फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म द बंगाल फाइल्स 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. विवेक अग्निहोत्री की फिल्म में हिंसा, दंगों और नरसंहार की झकझोर देने वाली कहानी दिखाई गई है. साथ ही फिल्म में दावा किया गया है कि इसे जानबूझकर नेताओं और राजनेताओं ने इग्नोर किया है. द बंगाल फाइल्स जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो इसे ऑडियंस का मिक्स रिस्पांस मिला था. लेकिन, फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी. वहीं, अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है.
कब और कहां रिलीज होगी द बंगाल फाइल्स?
सिनेमाघरों में जो लोग द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) नहीं देख पाए थे उनके लिए यह गुडन्यूज है कि नवंबर के आखिरी में यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. जी हां, द बंगाल फाइल्स 21 नवंबर 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर स्ट्रीम होगी. बता दें, अनुपम खेर स्टारर द बंगाल फाइल्स की ओटीटी रिलीज का आज यानी 8 नवंबर को मेकर्स ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया है.
फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri Movie) का द बंगाल फाइल्स को लेकर कहना है कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक रिमांडर है. यह भूला दिए गए अध्यायों और चुप्पी की कीमत बताती है. इस कहानी के जरिए हम बंगाल के दर्द, साहस और सच्चाई को सामने लेकर आना चाहते थे. मुझे खुशी है कि अब यह जी 5 के जरिए हर घर तक पहुंच जाएगी, हर उस दर्शक तक पहुंच जाएगी जो जानना चाहता है कि असल में क्या हुआ था.
ये भी पढ़ें: मेरी स्किन के कलर से…Deepika Padukone के साथ हॉलीवुड में हुआ भेदभाव? घिसे-पिटे रोल पर कही यह बात
क्या है द बंगाल फाइल्स की कहानी?
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri Films) के डायरेक्शन और अनुपम खेर स्टारर मूवी की कहानी 1946 में ग्रेट कलकत्ता किलिंग्स यानी डायरेक्ट एक्शन डे का नजारा सामने लाकर रख देती है. साथ ही भारत के विभाजन और स्वतंत्रता की कहानी भी स्क्रीन पर जिंदा करती है. इस फिल्म से विवेक अग्निहोत्री ने यह दिखाने की कोशिश की है कि किस तरह से बंगाल के दर्द को इतिहास के पन्नों से दूर रखा गया.
ये भी पढ़ें: सालों से ठंडे बस्ते में पड़ी Chakda Express होगी रिलीज! क्या 7 साल बाद कमबैक कर रहीं Anushka Sharma?