IND vs AUS:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 5 मैचों की टी-20 सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम कर लिया. सीरीज के पहले मैच की तरह सीरीज का आखिरी मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया और सीरीज का रिजल्ट 2-1 तक सीमित रहा. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में मिली हार का बदला भी ले लिया है. इस सीरीज का पांचवां मैच ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. भारतीय टीम की तरफ से अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने आए. दोनों ने मिलकर भारतीय टीम को तूफानी शुरुआत दिलाते हुए 4.5 ओवर के खेल में ही स्कोरबोर्ड पर 52 रन लगा दिए थे. तभी बिजली कड़कने की वजह से खेल को रोकना पड़ा. खेल रुका तो थोड़ी देर के बाद बारिश शुरू हो गई. तेज़ बारिश की वजह से मैच काफी देर तक रुका रहा.
भारत को मिली तूफानी शुरुआत
बिजली कड़कने की वजह से जब खेल रुका तब तक अभिषेक शर्मा ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बना लिए थे. दूसरी तरफ गिल ने भी ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए 16 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बना लिए थे. इस दौरान गिल के बल्ले से 6 चौके देखने को मिले. भारतीय टीम एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी, तभी खराब मौसम की वजह से मैच रोकना पड़ा और उसके बाद मैच शुरू ही नहीं हो पाया. आपको याद दिला दें कि इस सीरीज का पहला मुकाबला भी बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
कैसा रहा सीरीज का हाल?
इस सीरीज का पहला मैच कैनबरा में खेला गया था जो बारिश की वजह से रद्द हो गया था. इसके बाद मेलबर्न में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 4 विकेट से मात देकर सीरीज में अहम बढ़त हासिल की. फिर होबार्ट में खेले गए तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार कमबैक करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया. इसके बाद सीरीज का चौथा मुकाबला गोल्ड कोस्ट में खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने 48 रनों से अपने नाम किया और सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली थी. अब ब्रिस्बेन में खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में भी बारिश ने खलल डाला और ऐसा खलल डाला की मैच ही पूरा नहीं हो पाया और सीरीज का नतीजा 2-1 ही रहा गया.
ये भी पढ़ें-Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी में हुआ गजब का कमाल… बड़े भाई ने फंसाया, तो छोटे ने टीम का बेड़ा पार लगाया
IND vs AUS, India vs Australia, Abhishek Sharma, Shubman Gill, Team India, IND vs AUS 5th T-20I abandoned, Rain, Cricket, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, क्रिकेट, ब्रिस्बेन