Home > दिल्ली > Delhi Airport ATC Glitch: 800 फ्लाइट्स लेट..20 रद्द, अब Delhi के IGI एयरपोर्ट का क्या हाल ?

Delhi Airport ATC Glitch: 800 फ्लाइट्स लेट..20 रद्द, अब Delhi के IGI एयरपोर्ट का क्या हाल ?

Delhi IGI Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर पिछले कुछ दिनों से काफी हलचल का माहौल है. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के फ्लाइट प्लानिंग सिस्टम में तकनीकी खरीबी के कारण कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. यह समस्या बुधवार से शुरु हुई थी. गुरुवार को भी इसका इसर देखने को मिला.

By: Preeti Rajput | Published: November 8, 2025 10:55:11 AM IST



Delhi IGI Airport ATC Glitch : दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के फ्लाइट प्लानिंग सिस्टम में खराबी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. यह समस्या बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को भी देखने को मिला. इसके कारण सैकड़ों फ्लाइट्स प्रभावित हुई. कई फ्लाइट को रद्द करना पड़ा और कई लेट हुईं. जिसके कारण पूरे एयरपोर्ट पर अफरातफरी की माहौल रहा. यात्रियों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा. एयरपोर्ट ने शनिवार को बताया कि “अब एयरपोर्ट पर सभी हालात पहले की तरह सामान्य हो चुके हैं. वे अपनी एयरलाइन से संपर्क में रहें ताकि उन्हें फ्लाइट की सभी जानकारी मिल सकें. 

अब क्या है दिल्ली एयरपोर्ट का हाल? 

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) ने यात्रियों को बताया कि “एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल की उड़ान योजना प्रक्रिया को सहायता प्रदान करने वाले स्वचालित संदेश स्विचिंग सिस्टम (AMSS) को प्रभावित करने वाली तकनीकी समस्या में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. दिल्ली हवाई अड्डे पर एयरलाइन संचालन सामान्य हो रहा है और सभी संबंधित अधिकारी किसी भी असुविधा को कम करने के लिए तत्परता से काम कर रहे हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उड़ान संबंधी नवीनतम जानकारी के लिए अपनी एयरलाइनों के संपर्क में रहें.

IGI ने पोस्ट कर दी जानकारी 

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने एक बार फिर जानकारी देते हुए एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि “एयरपोर्ट पर एएआई ने स्वचालित संदेश स्विचिंग सिस्टम (एएमएसएस) में एक तकनीकी समस्या का समाधान किया, जिसके कारण उड़ान योजना संदेशों के प्रसंस्करण में देरी हो रही थी. आईपी-आधारित एएमएसएस प्रणाली में यह समस्या 6 नवंबर, 2025 को पाई गई. इसके तुरंत बाद, नागरिक उड्डयन सचिव ने एएआई के अध्यक्ष, सदस्य एएनएस और अन्य अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की और समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए.”

क्या प्रदूषण को काबू कर पाईं CM Rekha Gupta? दिल्ल्वालों ने रेटिंग देकर कर दिया क्लियर, मुख्यमंत्री हुईं पास या फेल?

पहले से बेहतकर हालात 

आगे बताया कि “ओईएम को नियुक्त किया गया और हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली के लिए उड़ान योजनाओं को मैन्युअल रूप से संसाधित करने हेतु अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया ताकि निर्बाध और सुरक्षित हवाई यातायात संचालन तुरंत सुनिश्चित हो सके. ईसीआईएल के अधिकारियों और एएआई कर्मियों की एक टीम अभी भी मौके पर मौजूद है. एएमएसएस प्रणालियां अब चालू और कार्यात्मक हैं. कुछ लंबित कार्यों के कारण, स्वचालित संचालन के सामान्य संचालन में कुछ देरी हो सकती है, लेकिन स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी. हमें एयरलाइनों और यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है.” बता दें कि यह दिक्कत गुरुवार दोपहर 3 बजे से शुरू हुई थी, लेकिन इसका असर बुधवार से देखने को मिल रहा था. लेकिन शुक्रवार को हालात हाथ से निकल गए.  

ऐसा क्या हुआ इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर जो कुछ ही घंटों में मच गया हड़कंप? हजारों यात्री हुए परेशान

Advertisement