Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Honey Singh के साथ मलाइका ने की फूहड़ता की हद पार, ऐसे वल्गर पोज़ पर सवाल उठे हज़ार

Honey Singh के साथ मलाइका ने की फूहड़ता की हद पार, ऐसे वल्गर पोज़ पर सवाल उठे हज़ार

हनी सिंह के नए सॉंग Chillgum के टीजर में मलाइका अरोड़ा के पोज और डांस मूव्स पर लोगों ने जताई नाराज़गी, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस.

By: Kavita Rajput | Published: November 8, 2025 8:52:53 AM IST



मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) एक बार फिर चर्चाओं में हैं. दरअसल, रैपर हनी सिंह (Honey Singh) ने 07 नवंबर को अपने नए सॉंग चिलगम (Chillgum) का टीजर रिलीज किया है. इस सॉंग में मलाइका और यो यो की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. हालांकि, इससे पहले ही इस सॉंग को लेकर एक विवाद उठ खड़ा हुआ है. सॉंग का जो पोस्टर रिलीज हुआ है उसे कई लोगों ने फूहड़ और वल्गर बताया है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच डिबेट हो रही है.

Malaika doing such things at this age is ewwing me out
byu/wdym_adi inBollyBlindsNGossip

क्या दिखा टीजर में?

टीजर में हर बार की तरह मलाइका के बेहतरीन डांस मूव्स देखने को मिल रहे हैं. मलाइका टीजर में वाइब्रेंट ड्रेस में नियोन लाइट्स के बीच हनी सिंह के साथ नजर आ रहीं हैं. इस दौरान मलाइका की एनर्जी देखते ही बनती है. हालांकि, सबको ये अच्छा लगा हो ऐसा नहीं है. टीजर देखने के बाद कई लोगों ने इसे आड़े हाथों लिया है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये मलाइका के पिछले आइटम नंबर्स जितना ग्रेसफुल नहीं है. वहीं, कुछ यूजर्स ने मलाइका के डांसिंग मूव्स को फूहड़ और वल्गर कहते हुए कोरियोग्राफर पर निशाना साधा है.

Honey Singh के साथ मलाइका ने की फूहड़ता की हद पार, ऐसे वल्गर पोज़ पर सवाल उठे हज़ार

BTS इमेज पर छिड़ी जंग

असल में ये पूरी डिबेट सोशल मीडिया पर तब छिड़ी जब इस नए सॉंग का पोस्टर सामने आया. पोस्टर में मलाइका को जीभ बाहर निकाले और अजीब से पोज में देख लोग भड़क गए. इसके बाद छिड़ी बहस में इसे वल्गर और भद्दा भी कहा गया. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना हैबोल्डहोने औरडिसटेस्टफुलहोने के बीच में एक फर्क होता है. हालांकि, अभी तक इस पूरी डिबेट पर ना तो मलाइका और ना ही हनी सिंह का कोई कमेंट आया है लेकिन जल्द ही पूरा गाना रिलीज किया जाएगा जिसके बाद ये ट्रोलिंग और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.

Advertisement