Home > मनोरंजन > ओटीटी > हाई हील्स ने करवाई मनोज बाजपेयी की ‘बेटी’ की किरकिरी, बिगड़ा बैलेंस और फिसलकर गिर पड़ी

हाई हील्स ने करवाई मनोज बाजपेयी की ‘बेटी’ की किरकिरी, बिगड़ा बैलेंस और फिसलकर गिर पड़ी

इवेंट के दौरान स्टेज से उतरते वक्त अश्लेषा गिर पड़ीं. ये सब उनकी हाई हील्स के कारण हुआ जिसकी वजह से अश्लेषा को शर्मसार भी होना पड़ा.

By: Kavita Rajput | Last Updated: November 8, 2025 6:47:17 AM IST



हाल ही में वेबसीरीज ‘द फैमिली मैन 3(The Family Man 3) का ट्रेलर लॉन्च इवेंट मुंबई में हुआ. इस दौरान सारी स्टारकास्ट इवेंट में मौजूद थी. मनोज बाजपेयी से लेकर जयदीप अहलावत, निम्रत कौर, प्रियामणि और अश्लेषा ठाकुर समेत कई आर्टिस्ट्स यहां नजर आए. इसी दौरान अश्लेषा के साथ ऐसी घटना हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया.

हाई हील्स ने करवाई किरकिरी

दरअसल, इवेंट के दौरान स्टेज से उतरते वक्त अश्लेषा गिर पड़ीं. ये सब उनकी हाई हील्स के कारण हुआ जिसकी वजह से अश्लेषा को शर्मसार भी होना पड़ा. अश्लेषा स्टेज से उतरते वक्त प्रियामणि का हाथ पकड़े हुई थीं लेकिन जैसे ही उन्होंने स्टेज से उतरते वक्त सीढ़ी पर कदम रखा तो उनका हाई हील्स के कारण बैलेंस बिगड़ा और वो गिर पड़ीं. उन्हें उठाने के लिए कुछ लोग जल्दी से दौड़े और उन्हें उठाया. अश्लेषा ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ ब्लैक हाई हील्स पहने हुई थीं. बता दें कि ‘द फैमिली मैनसीरीज के सभी पार्ट्स में अश्लेषा मनोज बाजपेयी और प्रियामणि की बेटी के रोल में नजर आई हैं. सीरीज में उनके काम की काफी तारीफ भी हुई है. छोटी सी उम्र में अश्लेषा को इस सीरीज के कारण काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई है. 

हाई हील्स ने करवाई मनोज बाजपेयी की ‘बेटी’ की किरकिरी, बिगड़ा बैलेंस और फिसलकर गिर पड़ी

आते ही छाया सीरीज का ट्रेलर

बात ‘द फैमिली मैन 3‘ की करें तो इसे 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा. सीरीज में मनोज बाजपेयी इंटेलीजेंस ऑफिसर श्रीकांत तिवारी के रोल में हैं और प्रियामणि उनकी पत्नी सुची के किरदार में हैं. हाल ही में रिलीज हुए सीजन 3 के ट्रेलर को फैंस जमकर सराह रहे हैं और ये हर तरफ ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement