अधिकतर सभी घरों में लोग स्टील के ग्लास में पानी पीते हैं, लेकिन क्या शास्त्रों के अनुसार स्टील के ग्लास में पानी पीना सही होता है? अगर आप भी स्टीक के ग्लास में पानी पीते हैं, तो आप भी अपनी जीवन में बड़ी गलती कर रहे हैं और इस गलती की वजह से आपके कई ग्रह बेहद कमजोर हो सकती हैं और इसका असर आपकी लाइफ पर पड़ेगा आप बरबाद हो सकते हैं और कई परेशानिया आपके जीवन में आ सकती हैं. चलिए जानते हैं यहां कैसे
तीन ही शक्तिशाली ग्रह हो जाते हैं कमजोर
दरअसल, जीस बर्तन मेंहम खाती पीते हैं, उसका प्रभाव हमारे ग्रहों पर पड़ता है, जैसे जीस बर्तन में हम पानी पीते हैं, उसका सीधा प्रभाव हमारी ग्रहीय ऊर्जा पर पड़ता है. ऐसे ही जब हम स्टील के गिलास से पानी पीते हैं, तो ऐसा करने से हमारी कुंडली के तीन शक्तिशाली ग्रहों बेहद कमजोर हो जाते हैं. क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारी कुंडली में नवग्रहों की स्थिति बदलती, जिसका असर हमारे जीवन पर भी दिखता है. यह प्रभाव अच्छे और बुरे दोनों होते हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक स्टील के गिलास से पानी पीने से चंद्रमा, शुक्र और राहु ये तीनों कमजोर हो जाते हैं और यह तीनों ही ग्रह कुंडली में बेहद महत्वपुर्ण होते हैं और शक्तिशाली ग्रहों में गिने जाते हैं.
चंद्रमा मजबूत होने पर मन शांत होता है औरस्थिर रहता है और अगर यह कमजोर हो जाए, तो आप बेचैन हो सकते हैं, मनोदशा कमजोर हो सकती है और भावनात्मक रूप से अस्थिरता आ सकती है.
वहीं शुक्र ग्रह का संबंध सुंदरता, प्रेम और आकर्षण से होता है. जब कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर होता है, तो रिश्तों में करवाहट आ सकती है, आकर्षण कम हो सकता है, आर्थिक बिगड़ सकती है.
राहु एक छाया ग्रह माना जाता है और स्टील राहु के नकारात्मक प्रभाव को बढ़ाने का काम करता है, जिससे भ्रम, जुनून, सेहत से जुड़ी समस्याएं के साथ-साथ कर्म जाल पैदा होते हैं. जिससे आप अचानक बिमार पड़ सकते हैं, किसी चीज का भ्रम आपको हो सकता है.
स्टील की की जगह इन बर्तन में पीये पानी
आप स्टील की की जगह चांदी या तांबे के बर्तनों में पानी पी सकते हैं , ऐसा करने से चंद्रमा और शुक्र दोनों ही शक्तिशाली ग्रह और भी मजबूत होते हैं और राहु ग्रह भी छाया की ऊर्जा को संतुलित करता है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.