Home > खेल > WPL 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स का चौंकाने वाला फैसला, जेमिमा रॉड्रिग्स और शेफाली वर्मा को किया रिटेन, तो इन धांसू खिलाड़ियों को किया OUT

WPL 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स का चौंकाने वाला फैसला, जेमिमा रॉड्रिग्स और शेफाली वर्मा को किया रिटेन, तो इन धांसू खिलाड़ियों को किया OUT

DC-W: WPL 2026 मेगा ऑक्शन से पहले DC की टीम ने कुछ ऐसे फैसले लिया है जो WPL 2026 में इस टीम के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं WPL के मेगा ऑक्शन से पहले DC की महिला टीम ने कौन-कौन से खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज किया है?

By: Pradeep Kumar | Last Updated: November 7, 2025 10:45:24 PM IST



WPL 2026 Full List of Delhi Capitals Released and Retention Players: WPL 2026 के मेगा ऑक्शन से पहले ही सभी टीमों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट का ऐलान कर दिया है. लेकिन DC की टीम ने कुछ ऐसे फैसले लिया है जो WPL 2026 में इस टीम के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए लगातार तीन बार टीम को फाइनल में पहुंचाने वाली कप्तान ऑस्ट्रेलियाई मेग लैनिंग को रिलीज कर दिया है. दरअसल नियमों के मुताबिक अधिकतम 5 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया जा सकता था और दिल्ली की टीम ने सभी को चौंकाते हुए अपने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. आइए जानते हैं WPL के मेगा ऑक्शन से पहले DC की महिला टीम ने कौन-कौन से खिलाड़ियों को  रिटेन और रिलीज किया है? साथ ही ये भी जानते हैं कि DC की टीम WPL के मेगा ऑक्शन में  कितने पर्स के साथ जाएगी?

DC-W ने 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन

दिल्ली कैपिटल्स ने एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए लगातार तीन बार टीम को फाइनल में पहुंचाने वाली कप्तान ऑस्ट्रेलियाई मेग लैनिंग को रिलीज कर दिया है. WPL के नियमों के मुताबिक ज़्यादा के ज़्यादा 5 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया जा सकता था और दिल्ली की टीम ने इस लिमिट का पूरा फायदा उठाया और अपने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया. इनमें 2 विदेशी खिलाड़ियों के अलावा एक भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी को भी दिल्ली ने रिटेन किया है. दिल्ली की महिला टीम ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है उनमें जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड, मारिजेन कैप के लिए अलावा दिल्ली ने निकी प्रसाद को भी रिटेन किया है.

DC-W के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट 

जेमिमा रोड्रिग्स-2.2 करोड़
शेफाली वर्मा- 2.2 करोड़
एनाबेल सदरलैंड- 2.2 करोड़
मारिजेन कैप- 2.2 करोड़
निकी प्रसाद- 50 लाख

चलिए ये तो बात हुई उन खिलाड़ियों की जिनको DC-W की टीम ने रिटेन किया है. अब जान लेते हैं उन खिलाड़ियों की लिस्ट जिन्हे DC-W ने रिलीज करने का फैसला किया है.

DC-W के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट 

मेग लैनिंग (कप्तान, ओवरसीज), ऐलिस कैप्सी (ओवरसीज), सारा ब्राइस (ओवरसीज), मिनू मणि, अरुंधती रेड्डी, एन चरनी, शिखा पांडे, नंदिनी कश्यप, स्नेहा दीप्थी, जेस जोनासन (ओवरसीज), तनिया भाटिया, राधा यादव, टिटास साधु

ये भी पढ़ें- MUMBAI INDIANS ने लिया बड़ा फैसला WPL 2026 से पहले हरमनप्रीत कौर और अमनजोत कौर को किया रिटेन, तो इन तूफानी खिलाड़ियों की कर दी…

DC-W के पर्स में कितना पैसा?

WPL 2026 के लिए ऑक्शन 27 नवंबर को दिल्ली में होगा. इस मेगा ऑक्शन में DC की टीम 5.70 करोड़ के पर्स के साथ नीलामी में आएगी.  

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: रॉबिन उथप्पा और दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी आई काम, भारत ने किया पाकिस्तान का काम तमाम

Advertisement