Death By Lightning Ending Explained: नेटफ्लिक्स पर एक ऐसी कमाल की सीरीज रिलीज हुई है जिसकी कहानी अमेरिका का इतिहास दिखाती है. यह सीरीज और कोई नहीं, बल्कि डेथ बाय लाइटनिंग है. यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 6 नवंबर को स्ट्रीम हुई है. डेथ बाय लाइटनिंग सीरीज की कहानी अमेरिका के 20वें राष्ट्रपति के इर्द-गिर्द घूमती है. कहानी में जेम्स गारफील्ड की राजनीति, उनकी हत्या और उसके बाद क्या-क्या हुआ देखने को मिलता है.
क्या है डेथ बाय लाइटनिंग की कहानी?
डेथ बाय लाइटनिंग फिल्म में राष्ट्रपति गारफील्ड का किरदार माइकल शैनन ने निभाया है. वहीं, राष्ट्रपति के हत्यारे यानी चार्ल्स गुइटो का किरदार मैथ्यू मैकफैडेन ने बखूबी निभाया है. इस सीरीज में राजनीति, सत्ता और उसे पाने का पागलपन देखने को मिलता है. 4 एपिसोड की सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर सीरीज ओटीटी पर खूब पसंद की जा रही है.
डेथ बाय लाइटनिंग सीरीज 19वीं सदी की शुरुआत के समय में ले जाती है. जहां जेम्स गारफील्ड के अमेरिका के 20वें राष्ट्रपति बनने की जर्नी शुरू होती है. यहां सत्ता और राजनीति की कई परतें खुलती हैं. इसके बाद गारफील्ड ऐसे फैसले लेते हैं, जिसमें गृहयुद्ध के बाद वह भ्रष्टाचार खत्म करने की कोशिश करते हैं. गारफील्ड के राजनैतिक सफर के साथ ही चार्ल्स गुइटो की कहानी भी शुरू हो जाती है.
ये भी पढ़ें: “Queen Of Serial Killers”, 33 साल की महिला किलर की खौफनाक कहानी, जिसे देखकर दर्शक हुए हैरान!
सिर्फ राष्ट्रपति की हत्या पर नहीं खत्म होती कहानी
चार्ल्स गुइटो राष्ट्रपति की हत्या कर देता है. लेकिन कहानी सिर्फ गोली लगने पर खत्म नहीं होती है. बल्कि, तीसरे और आखिरी एपिसोड में देखने को मिलता है कि कैसे डॉक्टरों ने कोशिश की थी और बार-बार घावों की जांच की थी. वहीं, किस तरह एंटीसेप्टिक उपायों की कमी गोली लगने से भी ज्यादा राष्ट्रपति के लिए जानलेवा साबित हुई थी. आखिरी में डेथ बाय लाइटनिंग सीरीज की कहानी राष्ट्रपति की पत्नी लुकेटिया क्रेट पर फोकस कर देती है.
ये भी पढ़ें: Stranger Things 5: दुनिया को खत्म करने की है प्लानिंग…क्या टूटेगा श्रॉप या लग जाएगा कहानी पर फुलस्टॉप?