Train Cancelled in November 2025 : देशभर में आए दिन करोड़ों लोग ट्रेवल करते हैं. ऐसे में अगर ट्रेन सही समय पर न चले तो लोगों को काफी समस्या हो जाती है. साउथ ईस्ट रेलवे ने हाल ही में लोगों को इस बात की जानकारी दी है, ताकि लोग कही जाने से पहले अपनी यात्रा को उसी तरह प्लान कर लें.
साउथ ईस्ट रेलवे ने बताया है कि 8 से 24 नवंबर तक शालीमार स्टेशन और उसके आसपास ट्रैक और स्टेशन की मरम्मत का काम किया जाएगा. इस दौरान कई लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें पर असर पड़ेगा. जिसमे कुल 10 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द कर दी जाएंगी, जबकि कुछ ट्रेनें बदले हुए रूट पर चलेंगी. रेलवे ने यात्रियों से कहा है कि यात्रा पर निकलने से पहले IRCTC वेबसाइट या रेलवे पूछताछ नंबर से अपने ट्रेन की डिटेल जरूर चेक कर लें.
कैंसल होने वाली ट्रेनें
रेलवे ने जिन ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया है, उनमें मेन ट्रेनें इस प्रकार हैं:
18030 शालीमार – मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुर्ला एक्सप्रेस: 13 से 21 नवंबर तक रद्द.
22830 शालीमार – भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस: 8 और 15 नवंबर को रद्द.
22829 भुज – शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस: 11 और 18 नवंबर को रद्द.
15022 गोरखपुर – शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस: 10 और 17 नवंबर को रद्द.
15021 शालीमार – गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस: 11 और 18 नवंबर को रद्द.
अन्य ट्रेनें जैसे 18029, 12151, 12152, 20971 और 20972 भी निर्धारित तारीखों पर रद्द रहेंगी.
यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना में बदलाव करने की जरूरत पड़ेगी.
कुछ ट्रेनें रूट बदलकर चलेंगी
कुछ ट्रेनें पूरी तरह रद्द कैंसिल होंगी, लेकिन उनका मार्ग बदल जाएगा. इन ट्रेनों का प्रस्थान या आगमन शालीमार के बजाय संतरागाछी स्टेशन से होगा. मेन ट्रेनें और उनका नया रूट इस प्रकार हैं:
18049 शालीमार – बदामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस: 8, 15 और 22 नवंबर को संतरागाछी से चलेगी.
18050 बदामपहाड़ – शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस: 9, 16 और 23 नवंबर को संतरागाछी तक पहुंचेगी.
12101 और 12102 मुंबई – शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस: 18 और 20 नवंबर को संतरागाछी से प्रस्थान या आगमन.
12905 पोरबंदर – शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 12906 शालीमार – पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी नई तारीखों पर संतरागाछी स्टेशन से चलेंगी.
यात्रियों के लिए सुझाव
रेलवे मरम्मत के दौरान यात्रियों की सुविधा बनाए रखने के लिए समय-समय पर जानकारी देती रहेगी. इसलिए यात्रा शुरू करने से पहले सभी डिटेल और अपडेट जरूर चेक कर लें.