Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > पल्लू पकड़ कमर हिलाती दिखीं Janhvi Kapoor, Ram Charan की फिल्म Peddi से पहला गाना रिलीज

पल्लू पकड़ कमर हिलाती दिखीं Janhvi Kapoor, Ram Charan की फिल्म Peddi से पहला गाना रिलीज

Janhvi Kapoor Movie: जाह्नवी कपूर और राम चरण की फिल्म पेड्डी का पहला गाना रिलीज हो गया है. पेड्डी के गाने चिकरी में राम चरण का स्वैग और स्टाइल वाला डांस और जाह्नवी की अदाओं का जलवा देखने को मिल रहा है.

By: Prachi Tandon | Published: November 7, 2025 1:07:14 PM IST



Janhvi Kapoor and Ram Charan Chikri Song Out: दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर बिल्कुल अपनी मां के नक्शे-कदम पर चल रही हैं. वह बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की फिल्में भी जमकर कर रही हैं. जूनियर एनटीआर के साथ देवरा करने के बाद अब जाह्नवी कपूर जल्द ही राम चरण की फिल्म पेड्डी में भी दिखाई देने वाली हैं. साउथ मेगास्टार राम चरण और जाह्नवी कपूर की फिल्म पेड्डी से हाल ही में पहला गाना चिकरी रिलीज कर दिया गया है. चिकरी गाना आते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है और फिल्मी फैंस ने तरह-तरह के रिएक्शन्स भी देना शुरू कर दिया है. 

जाह्नवी-राम की फिल्म का पहला गाना रिलीज

राम चरण ने जाह्नवी कपूर के साथ अपनी फिल्म का पहला गाना सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया है. वीडियो सॉन्ग में जाह्नवी कपूर की अदाओं का जलवा देखने को मिल रहा है. एक्ट्रेस सफेद साड़ी का पल्लू हवा में उड़ाती हुईं दिखाई दे रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ राम चरण का स्टाइल ही नहीं, डांस स्टेप्स देख लोगों की नजरें अटक रही हैं. 

राम चरण और जाह्नवी कपूर स्टारर पेड्डी के गाने चिकरी को तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज किया गया है. हिंदी भाषा में गाना मोहित चौहान ने गाया है और लिरिक्स लिखने का काम रकीब आलम ने किया है. बता दें, यह गाना ए आर रहमान म्यूजिकल का है.

श्रीलंका में रिलीज हुआ है पेड्डी फिल्म का गाना  

राम चरण और जाह्नवी कपूर की फिल्म पेड्डी का चिकरी गाना श्रीलंका में शूट है. यही वजह है कि फिल्म के वीडियो क्लिप में एक से बढ़कर एक नेचुरल सीन्स देखने को मिल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम चरण और जाह्नवी कपूर की फिल्म की 60 परसेंट शूटिंग पूरी हो गई है और जल्द ही फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जा सकती है.

ये भी पढ़ें: Katrina Kaif बनीं मम्मी, Vicky के घर आया ‘बेबी कौशल’

कब रिलीज होगी जाह्नवी-राम चरण की फिल्म?

पेड्डी फिल्म का ग्लोबल रिलीज 27 मार्च 2026 के लिए शेड्यूल है. इस फिल्म में मेगा पावर स्टार राम चरण, जाह्नवी कपूर के साथ शिवा राजकुमार, जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा दिखाई देंगे. बता दें, फिल्म का डायरेक्शन बुची बाबू सना कर रहे हैं. वहीं, फिल्म के प्रोड्यूसर वेंकाता सतिश किलारू और ईशान सक्सेना कर रहे हैं.  

ये भी पढ़ें: The Girlfriend X Review: प्यार में ‘कंफ्यूज’ रश्मिका की फिल्म है कैसी? द गर्लफ्रेंड की टिकट बुक करने से पहले जान लें लोगों की राय

Advertisement