Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हुई बंपर वोटिंग ने प्रदेश के उम्मीदवारों को एक्टिव कर दिया है. अधिकतर उम्मीदवारों का कहना है कि ये बंपर वोटिंग हमें काफी लाभ पहुंचा सकती है. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान हो चुके हैं. वहीं इस चरण में 64.69 % लोगों ने वोटिंग की और बिहार में एक बड़ा बदलाव किया है. वहीं इसे लेकर जान सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का बयान सामने आया है. आइये जान लेते हैं कि प्रशांत किशोर ने क्या कहा है.
क्या बोले प्रशांत किशोर
जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार चुनाव को लेकर कहा है कि इस बार मतदान प्रतिशत आज़ादी के बाद से अब तक के सबसे ज़्यादा है. मैं महीनों से कह रहा हूं कि बिहार में 60% से ज़्यादा जनता बदलाव चाहती है. अब, जन सुराज की वजह से लोगों के पास एक विकल्प है. बढ़ा हुआ मतदान प्रतिशत दर्शाता है कि लोग विकल्प पाकर खुश हैं, और छठ के बाद भी यहां रुके प्रवासी मज़दूरों ने इसमें अहम भूमिका निभाई है. उन्होने आगे कहा कि जन सुराज को पूरा भरोसा है. 14 नवंबर को इतिहास लिखा जाएगा.
बिहार में बंपर वोटिंग
अखिल भारतीय गठबंधन के सीएम चेहरे तेजस्वी यादव के निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर में मतदान में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई. 2020 में 58.03% की तुलना में इस बार मतदान 66.24% रहा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सीवान से चुनाव लड़ रहे हैं, जहाँ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. यहाँ भी मतदान 5.28% अधिक रहा. बाहुबली नेता अनंत सिंह के निर्वाचन क्षेत्र मोकामा में, 2020 की तुलना में मतदान 9.99% अधिक रहा. अलीनगर से मैथिली ठाकुर और छपरा से खेसारी लाल जैसे कलाकार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हालाँकि, मतदान के रुझान वास्तविक उम्मीदवारों की तुलना में इन चुनावों में लड़ रहे उम्मीदवारों के सामाजिक और राजनीतिक ध्रुवीकरण की ओर अधिक इशारा करते हैं.