Home > Chunav > क्या तेजस्वी हैं बिहार की पहली पसंद? बंपर वोटिंग के बाद क्यों उछल रहे ‘लालू के लाल’ ?

क्या तेजस्वी हैं बिहार की पहली पसंद? बंपर वोटिंग के बाद क्यों उछल रहे ‘लालू के लाल’ ?

Bihar Vidhan Sabha Voting: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि आज पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ. बंपर मतदान हुआ. मैं कह सकता हूं कि जनता ने महागठबंधन की जीत सुनिश्चित कर दी है. मैं महागठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं.

By: Heena Khan | Published: November 7, 2025 7:56:16 AM IST



Bihar Chunav Voting Percentage: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में इस बार जो चीज़ देखने को मिली वो शायद ही पहले कभी देखने को मिली हो. इस बार पहले ही चरण में बंपर वोटिंग हुई है, जिसे लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि आज पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ. बंपर मतदान हुआ. मैं कह सकता हूं कि जनता ने महागठबंधन की जीत सुनिश्चित कर दी है. मैं महागठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं. हमारा जोश, उत्साह और साहस 11 तारीख को भी दिखना चाहिए. आइए, मिलकर एक नया बिहार बनाएं.

इस बार हुई बंपर वोटिंग 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया है. इस चरण में मतदाताओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाया और रिकॉर्ड तोड़ वोट डाले इस बार 64.69 % मतदाताओं ने मतदान किया. यह मतदान 2020 के पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में लगभग 8% अधिक वोटिंग है. यह न केवल 2020 के पहले चरण (56.1%) से अधिक है, बल्कि बिहार के इतिहास में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सबसे अधिक मतदान भी है, जिसने 2000 के 62.57% के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. चुनाव आयोग ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि मतदान शांतिपूर्ण और उत्सवी माहौल में हुआ. कुल लगभग 37.5 मिलियन मतदाताओं में से 24.2 मिलियन से अधिक ने इस चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 

वहीं इस बंपर मतदान के बाद, अब सभी की निगाहें 14 नवंबर को होने वाली मतगणना पर हैं, जब ये स्पष्ट हो जाएगा कि रिकॉर्ड तोड़ मतदान का फायदा किस गठबंधन को हुआ है. इस चरण के मतदान के साथ ही राज्य सरकार के 16 मंत्रियों और प्रमुख नेताओं समेत 1314 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है.

क्या तेजस्वी को होगा फायदा? 

अब सवाल ये है कि ये बंपर वोटिंग इन बार तेजस्वी को फायदा पहुंचाएगी या फिर NDA सरकार दुबारा गद्दी पर विराजमान होगी? वहीं हाल ही में बंपर वोटिंग की वजह से तेजस्वी यादव काफी खुश नजर आये हैं. उनका कहना है कि ये बंपर वोटिंग ही महागठबंधन की नैया पार लगवाएगी. बिहार की जनता ने किसको वोट दिया और किसको नहीं इस बात का खुलासा तो 14 नवंबर को होगा. 

आ गए रजाइयों में गुजारने वाले दिन! Delhi-NCR में पड़ रही कंपकंपी छुड़ाने वाली ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट

Advertisement