गूगल भारत में ड्राइविंग को और स्मार्ट और सेफ (Smart & Safe) बनाने की तैयारी कर रहा है. कंपनी ने Google Maps के लिए कुछ नए फीचर्स का ऐलान किया है, जिनमें सबसे खास है- Gemini AI से लैस हैंड्स-फ्री वॉयस फीचर. इसके ज़रिए अब ड्राइवर बिना स्क्रीन छुए सीधे Google Maps से बात कर सकेंगे. आप “पास का पेट्रोल पंप कहाँ है?”, “Phoenix Mall में पार्किंग है क्या?” या “नजदीकी रेस्टोरेंट दिखाओ” जैसे सवाल बोलकर पूछ पाएंगे. गूगल का कहना है कि यह फीचर ड्राइविंग के दौरान फोकस बनाए रखने और सड़क सुरक्षा बढ़ाने में मदद करेगा.
Gemini AI से होगा Conversational Navigation
Google Maps में आने वाला यह अपडेट अब तक का सबसे बड़ा AI इंटीग्रेशन माना जा रहा है. Google Maps India की जनरल मैनेजर ललिता रमणी ने कहा – “Gemini की ताकत से Maps और भी इंटेलिजेंट और बातचीत करने लायक बन जाएगा. यह हर रोज़ की यात्राओं को आसान और स्मार्ट बनाएगा.” अब आप Maps से लगातार बातें कर पाएंगे- जैसे “Find a petrol pump nearby” या “Add reminder to visit market.” यह फीचर आने वाले कुछ हफ्तों में Android और iOS दोनों यूज़र्स को मिलेगा.
सड़क सुरक्षा और स्पीड लिमिट गाइडेंस
Google ने भारत के ट्रैफिक विभाग और सरकार के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा से जुड़े फीचर्स भी लॉन्च किए हैं. अब Maps Proactive Traffic Alerts देगा- यानी अगर किसी रास्ते पर जाम या रुकावट है, तो Maps पहले से आपको अलर्ट करेगा. शुरुआत में यह फीचर दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में लागू होगा.
इसके अलावा, Accident-Prone Area Alerts भी जोड़े गए हैं. अगर आप किसी ऐसे रास्ते से गुजर रहे हैं जहां एक्सीडेंट ज़्यादा होते हैं, तो Maps आपको वॉइस और विजुअल वार्निंग देगा. यह फीचर फिलहाल गुरुग्राम, साइबराबाद, चंडीगढ़ और फरीदाबाद में शुरू होगा. साथ ही, Maps पर अब Official Speed Limits भी दिखेंगी, ताकि ड्राइवर स्पीड लिमिट से ज्यादा तेज़ न चलाएं. यह सुविधा पहले मुंबई, जयपुर, लखनऊ, कोलकाता और नोएडा जैसे शहरों में मिलेगी.
नेशनल हाईवे पर लाइव जानकारी
Google ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के साथ पार्टनरशिप की है. अब Maps पर हाईवे की रीयल-टाइम जानकारी मिलेगी- जैसे सड़क बंद होने की सूचना, रिपेयर अपडेट, रेस्ट स्टॉप्स, और खाने की जगहें. इससे लंबी यात्राओं की प्लानिंग और आसान हो जाएगी.
टू-व्हीलर राइडर्स और मेट्रो यात्रियों के लिए खास फीचर्स
भारत में दोपहिया वाहनों की संख्या को देखते हुए, Google ने कस्टमाइज़ेबल Navatars लॉन्च किए हैं- यानी अब बाइकर्स अपने लिए अलग-अलग रंग और स्टाइल के आइकॉन चुन सकेंगे. साथ ही, 9 भारतीय भाषाओं में नए वॉयस डायरेक्शन जोड़े गए हैं, ताकि फ्लाईओवर और जटिल रास्तों पर भी राइडर आसानी से रास्ता समझ सकें. मेट्रो यात्रियों के लिए Maps में अब Google Wallet इंटीग्रेशन होगा- यानी आप मेट्रो टिकट सीधे Maps में सेव कर पाएंगे. यह सुविधा फिलहाल दिल्ली, बेंगलुरु, कोच्चि, चेन्नई में है और जल्द ही मुंबई में भी शुरू होगी.