Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज पहले चरण के मतदान डालें जा रहे हैं. इस बीच, दूसरी तरफ बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के काफिले पर लखीसराय में हमला किया गया. राजद समर्थकों ने उपमुख्यमंत्री और लखीसराय निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा की कार को घेर लिया. चप्पलें फेंकी और “मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. पुलिसकर्मी मौजूद हैं. विजय सिन्हा बोले-आरजेडी के गुंड्डों ने हमला किया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पूरा मामला ये है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा पर राजद समर्थकों ने हमला कर दिया. उनपर चप्पल फेंके जाने की भी जानकारी सामने आ रही हैं और ‘मुर्दाबाद’ के नारे लगाते हुए उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें :-
Bihar Chunav: मतदान में आया नया ट्विस्ट, चेरिया बरियापुर में सर्वाधिक वोटिंग तो जानें कौन है फिसड्डी
#WATCH | लखीसराय: बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “ये राजद के गुंडे हैं। NDA सत्ता में आ रही है… गुंडे मुझे गांव में जाने नहीं दे रहे हैं। विजय सिन्हा जीतने वाले हैं…उन्होंने मेरे पोलिंग एजेंट को भगा दिया और उसे वोट… https://t.co/O5EVdfFxA3 pic.twitter.com/0Hq088qX74
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2025
विजय सिन्हा ने क्या कहा?
हमले पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. जिसमें कहा गया है कि ये राजद के गुंडे हैं. एनडीए सत्ता में आ रही है… गुंडे मुझे गांव में जाने नहीं दे रहे हैं. विजय सिन्हा जीतने वाले हैं… उन्होंने मेरे पोलिंग एजेंट को भगा दिया और उसे वोट नहीं देने दिया… उनकी गुंडागर्दी देखिए…” बताया जा रहा है कि घटना उस समय हुई जब विजय सिन्हा अपने इलाके के लोगों से मतदान को लेकर जानकारी ले रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर कीचड़ फेंक दिया और नारेबाजी की.
विजय सिन्हा ने राजद समर्थकों पर लगाया गंभीर आरोप
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने इस हमले के लिए आरजेडी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र पर हमला है और विपक्ष के लोग हताशा में ऐसी हरकतें कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें :-