Home > Chunav > Bihar Chunav: मतदान में आया नया ट्विस्ट, चेरिया बरियापुर में सर्वाधिक वोटिंग तो जानें कौन है फिसड्डी

Bihar Chunav: मतदान में आया नया ट्विस्ट, चेरिया बरियापुर में सर्वाधिक वोटिंग तो जानें कौन है फिसड्डी

Bihar Election 2025: अब तक गोपालगंज जिले में सर्वाधिक 46.73 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जबकि पटना में सबसे कम 37.72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. तो चलिए जानते हैं कि किस सीट पर अब तक सबसे ज्यादा मतदान किस सीट पर हुई है.

By: Divyanshi Singh | Published: November 6, 2025 2:28:22 PM IST



Bihar Election Phase 1 Voting Percentage: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए लगातार वोटिंग जारी है. दोपहर 1 बजे तक 121 सीटों पर 42.31 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. अब तक गोपालगंज जिले में सर्वाधिक 46.73 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जबकि पटना में सबसे कम 37.72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. तो चलिए जानते हैं कि किस सीट पर अब तक सबसे ज्यादा मतदान किस सीट पर हुई है.

किस सीट पर सबसे ज्यादा मतदान

निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 1 बजे तक चेरिया बरियारपुर सीट पर सबसे ज्यादा 49.92% मतदान हुआ है.वहीं अभी तक कुमहारा में सबसे कम 26.04% मतदान हुआ है.

किस जिले में कितने प्रतिशत हुआ मतदान

बेगुसराय में 46.20, भोजपुर में 41.15, बक्सर में 41.10, दरभंगा में 39.35, गोपालगंज में 46.73, खगड़िया में 42.94, लखीसराय में 46.37, मधेपुरा में 44.16, मुंगेर में 41.47, मुजफ्फरपुर में 45.41, नालन्दा में 41.87, पटना में 37.71, सहरसा में 44.20, समस्तीपुर में 43.03, सारण में 43.06, शेखपुरा में 41.23, सीवान में 41.20, वैशाली जिले में 42.60 फीसदी वोटिंग हुई है.

बिहार चुनाव के पहले चरण में ये हैं 5 प्रमुख उम्मीदवार

तेजस्वी यादव (राजद): महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार राघोपुर से चुनाव लड़ रहे हैं और उनका मुकाबला भाजपा के सतीश कुमार यादव से है. जन सुराज के चंचल सिंह ने त्रिकोणीय मुकाबला खड़ा कर दिया है.

तेज प्रताप यादव (जनशक्ति जनता दल): राजद से अलग होने के बाद, वे महुआ से चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी नई पार्टी के प्रदर्शन पर कड़ी नज़र रखी जा रही है.

सम्राट चौधरी (भाजपा): उपमुख्यमंत्री तारापुर से चुनाव लड़ रहे हैं, जहाँ उनका मुकाबला राजद के अरुण कुमार और जन सुराज के संतोष कुमार सिंह से है.

विजय कुमार सिन्हा (भाजपा): एक अन्य उपमुख्यमंत्री, लखीसराय से चुनाव लड़ रहे हैं, जहाँ उनका मुकाबला कांग्रेस के अमरेश कुमार और जन सुराज के सूरज कुमार से है.

अनंत कुमार सिंह (जदयू): मोकामा से चुनाव लड़ रहे हैं, जो अक्सर बाहुबलियों के बीच टकराव के लिए चर्चा में रहता है. उनका मुकाबला पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी से है.

मैथिली ठाकुर (भाजपा): 25 वर्षीय लोक गायिका और इस चरण की सबसे युवा उम्मीदवार, वह दरभंगा से राजद के विनोद मिश्रा को चुनौती दे रही हैं.

रत्नेश कुशवाहा (भाजपा) बनाम शशांत शेखर (कांग्रेस): पटना साहिब सीट, जो लंबे समय से भाजपा के कब्जे में रही है, अब दोनों तरफ नए दावेदार देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement