Taliban:रूस ने बड़ा ऐलान किया है।रूस ने अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को औपचारिक रूप से मान्यता देने की घोषणा की है। रूसी संघ के राजदूत दिमित्री झिरनोव ने आईईए-विदेश मंत्री मावलवी अमीर खान मुत्ताकी से मुलाकात की। बैठक के दौरान रूसी संघ के राजदूत ने आधिकारिक तौर पर अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात को मान्यता देने के अपने सरकार के फैसले की जानकारी दी। बैठक में झिरनोव ने औपचारिक रूप से बताया कि रूसी सरकार ने अफगानिस्तान के “इस्लामिक अमीरात” को मान्यता देने का फैसला किया है।
बैठक में झिरनोव ने औपचारिक रूप से यह जानकारी दी कि रूसी सरकार ने अफगानिस्तान के “इस्लामी अमीरात” को मान्यता देने का निर्णय लिया है।
विदेश मंत्रालय ने कही ये बात
रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान के नवनियुक्त राजदूत गुल हसन हसन को उनके परिचय पत्र पत्र प्राप्त कर लिया गया है। रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘हमारा मानना है कि अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात की सरकार को आधिकारिक मान्यता मिलने से हमारे देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादक द्विपक्षीय सहयोग के विकास को बढ़ावा मिलेगा।’
ऐसा करने वाला पहला देश बना रूस
यह फैसला ऐसे समय में आया है जब दुनिया के ज्यादातर देशों ने अभी तक तालिबान को आधिकारिक सरकार के तौर पर मान्यता नहीं दी है। इसे रूस की विदेश नीति में बड़ा रणनीतिक बदलाव माना जा रहा है। साथ ही रूस अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को औपचारिक रूप से मान्यता देने वाला पहला देश बन गया है। वहीं, संयुक्त राष्ट्र (यूएन) और यूरोपीय संघ (ईयू) जैसे संगठनों ने अभी तक तालिबान को मान्यता नहीं दी है।
तालिबान ने रूस के फैसले का किया स्वागत
रूसी विदेश मंत्रालय के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया। तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने इस फैसले का स्वागत किया और इसे अन्य देशों के लिए एक अच्छा उदाहरण बताया। तालिबान के विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘रूसी राजदूत ने अफगानिस्तान की मौजूदा सरकार को आधिकारिक तौर पर मान्यता देने के फैसले से अवगत कराया है। यह तालिबान और रूस के बीच बढ़ते संबंधों का प्रतीक है।’
अवैध संगठनों की सूची से हटाया
अफगानिस्तान में 2021 में तालिबान शासन लागू हुआ। अमेरिकी सेना के देश छोड़ने के बाद तालिबान नेताओं ने देश का नेतृत्व संभाला। फिलहाल अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी आमिर खान मुत्ताकी के पास है। रूस ने अब तालिबान को अवैध संगठनों की सूची से हटा दिया है।