Home > धर्म > Margshirsha Month 2025: मार्गशीर्ष माह आज से शुरू, लड्डू गोपाल का पूजन करने से दूर होगी जीवन की सारी समस्याएं

Margshirsha Month 2025: मार्गशीर्ष माह आज से शुरू, लड्डू गोपाल का पूजन करने से दूर होगी जीवन की सारी समस्याएं

Margshirsha Month 2025: भगवान श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भागवतगीता में कहा है,"मासों में मैं मार्गशीर्ष हूं." भगवान श्रीकृष्ण को ये महीना बहुत प्रिय है. भगवान श्रीकृष्ण ने इसी माह में अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया थाय इस महीने में अगर आप लड्डू गोपाल की विधि विधान से पूजा करते हैं तो आपके ऊपर उनकी कृपा बरसती है.

By: Shivi Bajpai | Last Updated: November 6, 2025 2:21:09 PM IST



Margshirsha Month 2025 Puja Vidhi: आज यानी की 6 नवंबर से मार्गशीर्ष माह की शुरूआत हो गई है. हिंदू धर्म में इस महीने का खास महत्व है.  कार्तिक महीने के बाद इस माह की शुरूआत होती है. ये मार्गशीर्ष माह को अगहन महीने के नाम से भी जाना जाता है. इसे अगहन महीना भी कहा जाता है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार इस माह में दीपदान और स्नान दान का विशेष महत्व है. 

भगवान श्रीकृष्ण ने  श्रीमद्भागवतगीता में कहा है,”मासों में मै मार्गशीर्ष हूं.” भगवान श्रीकृष्ण को ये माह बहुत ही प्रिय है. तो आइए जानते हैं कि इस माह में आपको लड्डू गोपाल जी की कैसे पूजा करनी चाहिए?

कब से शुरू हो रहा है मार्गशीर्ष माह 2025 (Margshirsha Month  2025 Date)

पंचांग के अनुसार, इस साल मार्गशीर्ष महीने की शुरुआत आज 6 नवंबर 2025, गुरुवार से हो गई है. कार्तिक पूर्णिमा कल मनाई गई. इसके एक दिन बाद ही इस पवित्र माह की शुरुआत हो जाती है. इसका समापन 04 दिसंबर 2025 को मार्गशीर्ष पूर्णिमा के साथ होगा.

Lagna Patrika: शुभ कार्यों और कामनाओं के लिए इस तरह लिखें पीली चिट्ठी, जानें शादी में इसका महत्व

मार्गशीर्ष माह में लड्डू गोपाल की पूजा विधि (Margashirsha Month Laddu Gopal Puja Vidhi)

  • मार्गशीर्ष माह में रोजाना सूर्योदय से पहले किसी पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए.
  • इसके बाद तांबे के लोटे से सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए.
  • इसके बाद लड्डू गोपाल को सुबह के समय स्नान कराएं और आरती के लिए घंटी बजाकर उन्हें जगाएं
  • फिर लड्डू गोपाल को श्रृंगार कराएं और उन्हें नए वस्त्र पहनाएं.
  • इस माह हो सके तो लड्डू गोपाल को केसर से तिलक रें.
  • फिर लड्डू गोपाल को तिल और गुड़ का भोग लगाएं
  •  108 बार कृं कृष्णाय नमः मंत्र का जाप करें.

300 साल पुराने इस मंदिर में खुद प्रकट हुई थी राधा रानी! मांगी हुई हर मनोकामना होती है पूरी, हैरान रह जायेंगे चमत्कार सुनकर

(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. इनखबर इस बात की पुष्टि नहीं करता है)

Advertisement