IND vs AUS, 4th, T-20I, PITCH REPORT: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जी रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज 3 मुकाबले के बाद 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. अब इस सीरीज का चौथा मुकाबला गोल्ड कोस्ट के कैरारा ओवल में 6 नंबर को खेला जाएगा. हालांकि अभी तक भारतीय टीम ने इस मैदान पर किसी भी फॉर्मेट में कोई भी मुकाबला नहीं खेला है. वहीं इस सीरीज की बात करें तो कैनबरा में खेला गया पहला टी-20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. इसके बाद मेलबर्न में खेले गए सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और होबार्ट में खेले गए मैच को 5 विकेट से अपने नाम करते हुए सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया. अब गोल्ड कोस्ट में होने वाला ये चौथा मुकाबला सीरीज के लिहाज से काफी अहम है, क्योंकि जो भी टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज़ करेगी. उस पर सीरीज गंवाने का खतरा नहीं रहेगा. लेकिन गोल्ड कोस्ट में होने वाले इस अहम मुकाबले में कैसा रहेगा पिच का मिज़ाज? क्या तेज़ गेंदबाज़ों को मिलेगी मदद या फिर बल्लेबाज़ों की होगी बल्ले-बल्ले?
कैसा है कैरारा ओवल का रिकॉर्ड?
कैरारा ओवल की बात करें तो इस मैदान पर अभी तक सिर्फ 2 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इस पिच की बात करें तो यहां पर तेज़ गेंदबाज़ों का जलवा देखने को मिलता है. तेज़ गेंदबाज़ों को अतिरिक्त उछाल मिलता है जिसकी वजह से बल्लेबाज़ों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस मैदान के एवरेज स्कोर की बात करें तो वो 125 से 130 रनों के करीब है. इसमें एक बार जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है, तो वहीं एक बार टारगेट का पीछा करने वाली ने मैदान मारा है. पिछली बार साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया था, जो ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच हुआ था. इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 145 रनों का स्कोर बनाया था, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक गेंद पहले 3 विकेट से जीतने में कामयाब हुई थी.
ये भी पढ़ें- ICC ODI RANKINGS: रोहित शर्मा का जलवा बरकरार, शुभमन गिल और बाबर आज़म को नुकसान, इस खिलाड़ी ने मारी लंबी छलांग
भारतीय टीम के लिए ये है बड़ी चिंता
सीरीज के चौथे मैच से पहले भारतीय टीम के लिए कुछ चिंताएं जरुर है. टीम इंडिया के 2-2 अहम खिलाड़ी है जो भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं, इस सीरीज में ना तो कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला चल रहा है और ना ही वाइस कैप्टन इस दौरे पर अपने बल्ले का दमखम दिखा पाए हैं. ऐसे में कप्तान और उप-कप्तान को इस सीरीज के बाकी बचे मैचों में अपना जलवा दिखाना होगा. तभी टीम इंडिया इस सीरीज को अपने नाम कर पाएगी.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: आखिर ऐसा क्या हुआ कि, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को जूते से मारना चाहते हैं युवराज सिंह?