बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों रियल एस्टेट से भी मोटी कमाई कर रहे हैं.हाल ही में उन्होंने अपनी 13 साल पुरानी प्रॉपर्टी बेचकर मुनाफा कमाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बी ने 2012 में मुंबई के गोरेगांव में स्थित ओबेरॉय एक्सक्विजिट में 8.12 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी थी जिसे उन्होंने हाल ही में 13 साल बाद बेचकर 47% का प्रॉफिट कमाया है यानी 12 करोड़ में बेच दिया है.
इस प्रॉपर्टी में दो फ्लैट थे जिनमें से पहला ट्रांजैक्शन 31 अक्टूबर 2025 को रजिस्टर्ड हुआ, जिसमें 30 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस दी गई है. दूसरा फ्लैट अगले दिन 1 नवंबर 2025 को रजिस्टर्ड हुआ. दोनों ही फ्लैट्स में चार कार पार्किंग स्पेसेस हैं. इन्हें क्रमशः आशा ईश्वर शुक्ला और ममता सुरजदेव शुक्ला के नाम बेचा गया है.

जनवरी में बेचा था 83 करोड़ का डुप्लेक्स
ये पहला मौका नहीं है जब बिग बी ने हाल-फिलहाल में कोई प्रॉपर्टी बेची हो. जनवरी 2025 में भी उन्होंने मुंबई के अंधेरी में स्थित द एटलांटिस में 83 करोड़ का डुप्लेक्स बेचा था. इस डुप्लेक्स का कारपेट एरिया तकरीबन 5185 स्क्वायर फीट है.
अभिषेक के साथ मिलकर ख़रीदे 10 फ्लैट
बता दें कि अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन काफी समय से रियल एस्टेट में अच्छा खासा इंवेस्टमेंट कर रहे हैं.2024 में अभिषेक ने मुंबई के बोरीवली में ओबेरॉय स्काई सिटी प्रोजेक्ट में छह फ्लैट्स ख़रीदे थे जिनकी कीमत 15.42 करोड़ थी. 2024 में ही अमिताभ बच्चन ने भी अभिषेक के साथ मिलकर मुलुंड एरिया में ओबेरॉय इटर्निया प्रोजेक्ट में दस फ्लैट ख़रीदे थे जिनकी कीमत 24.94 करोड़ है. बच्चन परिवार में हाल ही मुंबई के पास अलीबाग में तीन प्लॉट्स भी ख़रीदे हैं. कुल मिलाकर बच्चन खानदान केवल फिल्मों से ही नहीं, ब्रांड एंडोर्समेंट और रियल इस्टेट से भी अच्छा खासा पैसा कमा रहा है.