Home > देश > राहुल गांधी ने किन-किन आधारों पर लगाया BJP पर वोट चोरी का आरोप ? यहां समझ लें पूरा डाटा

राहुल गांधी ने किन-किन आधारों पर लगाया BJP पर वोट चोरी का आरोप ? यहां समझ लें पूरा डाटा

The H Files: वोट चोरी को लेकर राहुल गांधी ने बताया कि हरियाणा में 22 वोटर कार्ड एक ही नाम के थे. एक ही लड़की के 22 वोटर कार्ड मिले. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि लड़की ने 10 मतदान केंद्रों पर वोट डाला था. इस तरह हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हो गए.

By: Heena Khan | Published: November 5, 2025 1:50:06 PM IST



Rahul Gandhi Hydrogen Bomb: बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ ही घंटों पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव को लेकर बीजेपी पर ऐसे ऐसे आरोप लगाए हैं जो काफी हैरान कर देने वाले हैं. दरअसल, बिहार चुनाव से ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं. वोट चोरी के मुद्दे पर हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को “एच फाइल्स” नाम दिया गया है. आज कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर राहुल गांधी की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो पोस्ट किया. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि हरियाणा में किन-किन आधारों पर वोट चोरी हुई है.

इन आधारों पर हुई वोट चोरी- Rahul Gandhi

वोट चोरी को लेकर राहुल गांधी ने बताया कि हरियाणा में 22 वोटर कार्ड एक ही नाम के थे. एक ही लड़की के 22 वोटर कार्ड मिले. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि लड़की ने 10 मतदान केंद्रों पर वोट डाला था. इस तरह हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हो गए. मतदाता सूची में यह गड़बड़ी कैसे हुई? फॉर्म 6 और 7 के ज़रिए वोट चोरी हुए. वहीं उन्होंने बताया कि नीचे दिए गए आधार पर वोटों की चोरी हुई है.

  • डुप्लीकेट मतदाता (Duplicate voters) – 5,21,619
  • गलत पता (Invalid addresses) – 93,174
  •  थोक मतदाता (Bulk voters) – 19,26,351
  •  फॉर्म 6 का गलत इस्तेमाल (Misuse of Form 6) (additions) 
  • फॉर्म 7 का गलत इस्तेमाल (Misuse of Form 7) (deletions)

वोटिंग से कुछ घंटों पहले Rahul Gandhi ने खोल दी बड़ी पोल, फेंका ऐसा ‘हाइड्रोजन बम’, हिल गई बिहार की सियासत

राहुल ने बताया हार का कारण 

इतना ही नहीं इस दौरान राहुल गांधी ने ये भी दावा किया कि कांग्रेस की हार का कारण यह बड़े पैमाने पर हुई ‘वोट चोरी’ और फ़र्ज़ी मतदाता पंजीकरण है. राहुल गांधी ने इस पूरी प्रक्रिया को ‘लोकतंत्र की हत्या’ करार देते हुए कहा कि उनके पास इस ‘वोट चोरी’ के 100% प्रमाण हैं. वहीं राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में देश के युवाओं और Gen Z को संबोधित करते हुए ज़ोर देकर कहा कि यह मुद्दा उनके भविष्य से जुड़ा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि हालांकि वो चुनाव आयोग (ईसी) और भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन यह “सौ प्रतिशत सबूतों” पर आधारित है.

Bihar Chunav: 1 घर 500 वोटर्स! हरियाणा में कितने वोट हुए चोरी? Rahul Gandhi ने बिहार चुनाव से पहले किया ‘पर्दाफाश’

Advertisement