Home > Chunav > बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी ने चला बड़ा दांव, सेना से लेकर जाति के मुद्दों को किया हाईलाइट

बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी ने चला बड़ा दांव, सेना से लेकर जाति के मुद्दों को किया हाईलाइट

Bihar Chunav 2025: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भारतीय सेना देश की केवल 10 प्रतिशत आबादी के नियंत्रण में है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने यह दावा सवर्णों के संदर्भ में किया.

By: Heena Khan | Last Updated: November 5, 2025 12:33:08 PM IST



Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले प्रदेश का माहौल गर्माता जा रहा है. पक्ष-विपक्ष की कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भारतीय सेना देश की केवल 10 प्रतिशत आबादी के नियंत्रण में है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने यह दावा सवर्णों के संदर्भ में किया. उनके इस बयान से बिहार में पक्ष-विपक्ष के बड़ा विवाद छिड़ गया है. वहीं राहुल गांधी ने गुरुवार को होने वाले पहले चरण के मतदान से पहले मंगलवार को बिहार के कुटुम्बा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि अगर आप गौर से देखें, तो देश की 90 प्रतिशत आबादी दलित, महादलित, पिछड़े, अति पिछड़े या अल्पसंख्यक समुदायों की है. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने ये भी कहा है कि 90 प्रतिशत लोग समाज के सबसे पिछड़े और आदिवासी तबके से आते हैं.

दलित समुदाय को लेकर क्या बोल गए राहुल गांधी 

राहुल गांधी यहीं नहीं थमे उन्होंने इसके आगे कहा कि अगर आप भारत की 500 सबसे बड़ी कंपनियों की सूची देखें, तो आपको पिछड़े या दलित समुदायों से कोई नहीं मिलेगा;उन्होंने कहा कि वो सभी शीर्ष 10 प्रतिशत से आते हैं. सभी नौकरियां उन्हीं के पास जाती हैं. इतना ही नहीं आगे वो कहते हैं कि वे सशस्त्र बलों को नियंत्रित करते हैं. आपको शेष 90 प्रतिशत आबादी का कोई प्रतिनिधित्व नहीं मिलेगा. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने ये भी कहा कि “हम एक ऐसा भारत चाहते हैं जिसमें देश की 90 प्रतिशत आबादी के लिए जगह हो, जहां लोग सम्मान और खुशी से रह सकें. कांग्रेस ने हमेशा पिछड़े वर्गों के लिए लड़ाई लड़ी है.

नीतीश पर भी साधा निशाना 

इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार के 20 साल के शासन में बिहार के लोगों को मज़दूर बता दिया गया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात ऐसे हैं कि बिहार के युवाओं को अपने ही राज्य में रोज़गार नहीं मिल पा रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि महागठबंधन सरकार किसी एक जाति या धर्म की नहीं, बल्कि सभी जातियों और वर्गों की होगी और “बिहार की आवाज़” होगी.

बीजेपी का पलटवार 

राहुल गांधी की के इस बयान के बाद बिहार की सियासत में जैसे भूचाल आ गया है. वहीं इस बयान के बाद बीजेपी भी एक्टिव हो गई और भाजपा नेता सुरेश नखुआ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी अब सशस्त्र बलों में एक जाति ढूंढ रहे हैं और कह रहे हैं कि 10% लोग इसे नियंत्रित करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपनी नफ़रत में, उन्होंने भारत के प्रति नफ़रत की सारी हदें पार कर दी हैं.

मिर्जापुर में बड़ा हादसा! ट्रेन से कट गए 8 लोग, आखिर कैसे बिछ गईं लाशें ?

Advertisement