Home > खेल > Ashes 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान, 7 साल बाद वापसी करेगा ये खिलाड़ी

Ashes 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान, 7 साल बाद वापसी करेगा ये खिलाड़ी

Ashes 2025:ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज़ के पहले टेस्ट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में 15 खिलाड़ी शामिल हैं और स्टीव स्मिथ इसकी कमान संभालेंगे.

By: Divyanshi Singh | Last Updated: November 5, 2025 10:40:13 AM IST



Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज़ के पहले टेस्ट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में 15 खिलाड़ी शामिल हैं और स्टीव स्मिथ इसकी कमान संभालेंगे. मार्नस लाबुशेन पहले टेस्ट के लिए एशेज टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं. लाबुशेन को इस साल की शुरुआत में टीम से बाहर कर दिया गया था. 

अहम भूमिका निभा सकते हैं लाबुशेन

मार्नस लाबुशेन अहम भूमिका निभा सकते हैं. खबर है कि वह एशेज में उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करेंगे. डेविड वार्नर के संन्यास के बाद से ऑस्ट्रेलिया ख्वाजा के जोड़ीदार की तलाश कर रहा है. हालांकि अभी तक किसी भी खिलाड़ी ने उस भूमिका के लिए अपनी जगह पक्की नहीं की है. ऐसे में अगर मौका मिलता है, तो लाबुशेन के पास ओपनिंग की भूमिका पक्की करने का मौका होगा.

ब्रेंडन डॉगेट की 7 साल बाद वापसी 

ब्रेंडन डॉगेट की 7 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है. 7 साल पहले जब उन्हें टीम में बुलाया गया था, तब उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था. इस बार वह घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने शेफील्ड शील्ड के फाइनल में क्वींसलैंड के खिलाफ 11 विकेट लिए थे. इसलिए उम्मीद है कि पैट कमिंस की अनुपस्थिति में वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट में डेब्यू करेंगे.

ये खिलाड़ी करोगा डेब्यू 

इनके अलावा जेक वेदरोल्ड को भी पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है. पैट कमिंस के चोटिल होने के कारण पहले टेस्ट से बाहर होने की खबर पहले ही आ चुकी थी. बाकी टीम नियमित खिलाड़ियों जैसी ही रहेगी। अगर कॉन्स्ट की अनुपस्थिति के बाद लाबुशेन पारी की शुरुआत करते हैं, तो कैमरन ग्रीन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है.

पहले एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, जेक वेदरॉल्ड, ब्यू वेबस्टर

स्टार कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली ज़िम्मेदारी, मचा हड़कंप

Advertisement