Gurvinder Singh: पंजाब के लुधियाना में एक कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना लुधियाना ज़िले के समराला ब्लॉक में हुई, जहां कबड्डी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह की हत्या कर दी गई. खबरों के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के हरि बॉक्सर और आरजू बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर इस हत्या की ज़िम्मेदारी ली है. इससे पहले अक्टूबर में लुधियाना में एक कबड्डी खिलाड़ी की हत्या कर दी गई थी.
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली हत्या की ज़िम्मेदारी
पंजाब में एक कबड्डी खिलाड़ी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का नाम सामने आया है. अनमोल बिश्नोई ने पहली बार सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए हत्या की ज़िम्मेदारी ली है, जिसमें बिश्नोई गिरोह के हरि बॉक्सर और आरजू बिश्नोई का नाम लिया गया है. पोस्ट में कहा गया है कि करण मदपुर और तेज चक ने हत्या की है.
गौरतलब है कि यह हत्या पंजाब के लुधियाना ज़िले के समराला ब्लॉक में हुई थी. इससे पहले, 31 अक्टूबर, 2025 को लुधियाना में कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल की भी हत्या कर दी गई थी.
तुम्हारा भी यही हश्र होगा-बिश्नोई गिरोह
बिश्नोई गिरोह की पोस्ट में एक धमकी थी. इसमें लिखा था, “बाबू समराला और उसके साथी जो हमारे दुश्मनों का साथ दे रहे हैं, ध्यान से सुन लो; अगर तुम पकड़े गए, तो तुम्हारा भी यही हश्र होगा.” यह सभी के लिए एक चेतावनी है. जो लोग हमारे दुश्मनों का साथ दे रहे हैं, वे या तो अपना रास्ता बदल लें या तैयार रहें; अगली गोली तुम्हारी ही लगेगी.
इससे पहले, पंजाब के मानसा में गोलीबारी हुई थी, जिसमें एक कबड्डी खिलाड़ी की मौत हो गई थी. गोलीबारी करने वाले अज्ञात थे, लेकिन एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया.