Home > देश > महाराष्ट्र के जिले का कर दिया धर्मपरिवर्तन! इस्लामपुर नहीं ईश्वरपुर कहो! मराठियों ने केंद्र सरकार से मनवाली अपनी बात

महाराष्ट्र के जिले का कर दिया धर्मपरिवर्तन! इस्लामपुर नहीं ईश्वरपुर कहो! मराठियों ने केंद्र सरकार से मनवाली अपनी बात

Islampur to Ishwarpur: महाराष्ट्र के सांगली ज़िले के इस्लामपुर का नाम बदलकर अब ईश्वरपुर कर दिया गया है. इस बदलाव को मंज़ूरी किसी और ने नहीं बल्कि केंद्र सरकार ने दी है.

By: Heena Khan | Published: November 5, 2025 8:34:21 AM IST



Islampur New Name: लंबे समय से जिस जिले को इस्लामपुर के नाम से जाना जाता था अब उसका नाम ईश्वरपुर रख दिया गया है. दरअसल, महाराष्ट्र के सांगली ज़िले के इस्लामपुर का नाम बदलकर अब ईश्वरपुर कर दिया गया है. इस बदलाव को मंज़ूरी किसी और ने नहीं बल्कि केंद्र सरकार ने दी है. इस परिवर्तन की वजह से न सिर्फ़ एक प्रशासनिक फ़ैसला लिया है, बल्कि स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही भावनाओं का भी सम्मान किया है. यह कदम उस लंबे समय से चले आ रहे जन आंदोलन का परिणाम है जिसमें क्षेत्र के निवासी अपनी सांस्कृतिक पहचान की बहाली के लिए लगातार आवाज उठा रहे थे.

इलाके में जश्न का माहौल 

इस बदलाव को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि ईश्वरपुर नाम इस क्षेत्र की ऐतिहासिक और धार्मिक विरासत को और भी ज्यादा सटीक रूप से दर्शाता है. वहीं जनप्रतिनिधियों ने पहले भी विधानसभा से लेकर लोकसभा तक कई बार इस मुद्दे को उठाया है. खासकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्र सरकार के समक्ष इस मांग रखा है. वहीं अब गृह मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी है, जिसके बाद इलाके में उत्सव का माहौल है.

क्यों बदला गया नाम?

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि नाम परिवर्तन केवल अक्षरों का परिवर्तन नहीं है, बल्कि आत्म-सम्मान की पुनर्स्थापना है. उनका साफ कहना ​​है कि ईश्वरपुर नाम इस क्षेत्र की संस्कृति, आस्था और इतिहास को अधिक सटीक रूप से दर्शाता है. वहीं इस्लामपुर नाम उत्तर-औपनिवेशिक प्रशासनिक व्यवस्था में शामिल कर लिया गया था, लेकिन नागरिक आज भी इस प्राचीन नाम और परंपराओं से जुड़े हुए हैं.

बिहार चुनाव से पहले एक और नेता की मौत, इस बार तो बेटी-पत्नी की भी गई जान; पूरे राज्य में मचा हड़कंप

दिल्ली में हुआ ठंड का आगाज! हल्की बूंदाबांदी के साथ चलेंगी ठंडी हवाएं, IMD की भविष्यवाणी

Advertisement