Home > खेल > Ravichandran Ashwin को लगा बड़ा झटका, IND vs PAK मैच से हुए बाहर, तूफानी खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Ravichandran Ashwin को लगा बड़ा झटका, IND vs PAK मैच से हुए बाहर, तूफानी खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Ravichnadran Ashwin: पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले अश्विन रिटायरमेंट के बाद पहली बार किसी विदेशी टूर्नामेंट में खेलने वाले थे, लेकिन चोट ने उनके इस अरमानों पर पानी फेर दिया.

By: Pradeep Kumar | Published: November 4, 2025 9:28:10 PM IST



Ravichandran Ashwin: भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बड़ा झटका लगा है. अश्विन चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली टी-20 लीग बिग बैश लीग यानि की BBL में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. अश्विन ने हाल ही में BBL खेलने के लिए सिडनी थंडर्स के साथ कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था, लेकिन अपनी घुटने की चोट की वजह से अब उन्हें BBL से बाहर होना पड़ा है. अश्विन बिग बैश लीग से तो बाहर हो ही गए हैं. इसके अलावा वो हांगकांग सिक्सर्स टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए हैं. आपको बता दें कि ये टूर्नामेंट 7 से 9 नवंबर तक हांगकांग के टिन क्वोंग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में खेला जाएगा.

कौन लेगा अश्विन की जगह?

अश्विन के हांगकांग सिक्सर्स टूर्नामेंट होने के बाद अब भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा को उनकी जगह पर टीम में एंट्री मिली है. पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले अश्विन रिटायरमेंट के बाद पहली बार किसी विदेशी टूर्नामेंट में खेलने वाले थे, लेकिन चोट ने उनके इस अरमानों पर पानी फेर दिया. इसी के साथ अश्विन के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की उम्मीदों को भी तगड़ा झटका लगा है. आपको बता दें कि हांगकांग सिक्सर्स 2025 टूर्नामेंट में पहले ही दिन भारत और पाकिस्तान के बीच सुपरहिट मुकाबला देखने को मिलने वाला है.

उथप्पा की बात करें तो पिछले साल रॉबिन उथप्पा ने हांगकांग सिक्सर्स 2024 में भारतीय टीम की कप्तानी की थी और बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था. ओमान के खिलाफ उथप्पा ने सिर्फ 13 गेंदों में 52 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. ऐसे में उथप्पा एक बार फिर से इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नज़र आएंगे. हालांकि इस बार भारतीय टीम की कप्तानी दिनेश कार्तिक करते हुए नज़र आएंगे. वहीं दूसरी तरफ अश्विन ने अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा कि वो चोट के चलते इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाने की वजह से बेहद निराश हैं. अश्विन इस टूर्नामेंट के अनोखे फॉर्मेट का अनुभव करना चाहते थे. उन्होंने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी. साथ ही उम्मीद जताई की भारतीय खिलाड़ी शानदार खेल दिखाएंगे और ट्रॉफी जीतकर ही वापस लौटेंगे.

ये भी पढ़ें- KL Rahul Trade: क्या केएल राहुल बदलेंगे टीम? DC और KKR के बीच चल रहा है हाई-वोल्टेज ट्रेड ड्रामा

सितारों से सजी है भारतीय टीम

हांगकांग सिक्सर्स 2025 के लिए जो भारतीय टीम चुनी गई है. उसमें कई बड़े नामों को मौका मिला है. दिनेश कार्तिक टीम की कप्तानी करेंगे. इसके अलावा टीम में स्टुअर्ट बिन्नी, अभिमन्यु मिथुन, भरत चिपली, शाहबाज नदीम, प्रियांक पांचाल और रॉबिन उथप्पा जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं. भारतीय टीम अब तक सिर्फ एक बार ही हांगकांग सिक्सर्स का खिताब जीत पाई है और इस बार टीम इंडिया के ये धुरंधर भारत के रिकॉर्ड को सुधारने की कोशिश करेंगे. हांगकांग सिक्सर्स को दुनिया के सबसे रोमांचक शॉर्ट-फॉर्मेट टूर्नामेंट्स में से एक माना जाता है. इसमें 6 खिलाड़ियों के साथ टीमें सिर्फ 6-6 ओवर का मैच खेलती हैं. ऐसे में क्रिकेट फैंस को ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी, बड़े-बड़े छक्के और रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं. इसी वजह से क्रिकेट फैंस के बीच इस टूर्नामेंट ने अपनी अलग जगह बना ली है और फैंस हांगकांग सिक्सर्स टूर्नामेंट का इंतज़ार बड़ी बेसब्री से करते हैं.

ये भी पढ़ें-IPL मिनी ऑक्शन से पहले इन 9 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है DC, यहां देखें पूरी लिस्ट

Advertisement