Home > मनोरंजन > टीवी > तान्या-फरहाना को दो जूते मारना…Mridul Tiwari से जुड़े करीबी के बिगड़े बोल, कह गए ऐसी बात

तान्या-फरहाना को दो जूते मारना…Mridul Tiwari से जुड़े करीबी के बिगड़े बोल, कह गए ऐसी बात

Mridul Tiwari Brother Comment: बिग बॉस के घर के अंदर मृदुल तिवारी का कुछ खास दम नहीं देखने को मिल रहा है. लेकिन, बिग बॉस के घर के बाहर से फेमस यूट्यूबर के भाई के बोल जरूर बिगड़ रहे हैं. मृदुल के भाई ने तान्या, फरहाना और कुनिका को लेकर अजीबो-गरीब बातें कही हैं.

By: Prachi Tandon | Published: November 4, 2025 2:56:26 PM IST



Bigg Boss 19 Mridul Tiwari Brother Interview: सलमान खान होस्टेड मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 का दसवां हफ्ता भी पूरा हो चुका है. इस हफ्ते प्रणित मोरे शो से बाहर हो गए हैं और वजह कम वोट्स नहीं, उनकी बीमारी रही है. प्रणित मोरे के बाद शो में एक बार फिर विनर को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं कि इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी कौन उठाने वाला है. जहां एक तरफ बिग बॉस के घर में घमासान देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ कंटेस्टेंट्स की फैमिली और फ्रेंड्स भी इंटरव्यू दे रहे हैं और तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. हाल में मृदुल तिवारी के भाई ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उनके बोल बिगड़ते नजर आए हैं और उन्होंने तान्या मित्तल-फरहाना भट्ट को जूते मारने की बात कही है. 

मृदुल तिवारी के भाई के बिगड़े बोल

बिग बॉस 19 में अब तक सबसे ठंडा गेम मृदुल तिवारी का देखने को मिल रहा है. वह न तो स्टैंड लेते नजर आ रहे हैं और न ही कोई दम दिखा पा रहे हैं. मृदुल तिवारी कई बार सलमान खान से डांट भी खा चुके हैं, इन्हीं सब के बीच यूट्यूबर के भाई ने एक इंटरव्यू दिया है. मृदुल के भाई ने इंटरव्यू में बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स पर निशाना साधा है और कहा है, कल वाले एपिसोड में कुनिका जी और तान्या मित्तल वाशरूम की साइड मृदुल की बुराई कर रहे थे. मृदुल जैसे ही वहां पहुंचा तो दोनों ने कहा कि हम तेरी तारीफ कर रहे थे. इसके बाद मृदुल के भाई ने कहा कि यह बात हम जाकर उसे बताएंगे और शायद हो सकता है कि उन्हें दो-दो जूते भी मारकर आएं. 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Winner लीक? Amaal Malik नहीं, यह कंटेस्टेंट बनेगा विनर! टॉप-5 के नाम भी आए सामने

तान्या और फरहाना को जूते मारने की कही बात

मृदुल तिवारी के भाई ने कहा, कुनिका जी उम्र में बड़ी हैं, इस वजह से हम उनके लिए ऐसी बात नहीं कह सकते हैं. लेकिन, फरहाना और तान्या को सच में दो जूते लगने चाहिए. उन दोनों को बसीर से पहले ही घर से निकाल देना चाहिए था. इस तरह की बातें कर मृदुल के भाई सुर्खियों का हिस्सा बन गए हैं. 

बता दें, बिग बॉस के घर में मृदुल तिवारी एक तगड़ी फैन-फॉलोइंग के साथ एंटर हुए हैं. लेकिन, उनके गेम में कुछ खास दम नहीं देखने को मिल रहा है. वह अपनी तगड़ी फैन-फॉलोइंग के दम पर बिग बॉस सीजन 19 के दसवें हफ्ते तक पहुंच गए हैं. 

ये भी पढ़ें: King की स्टोरी ‘लीक’! Shah Rukh Khan की इस एक्टर संग होगी जंग, Abhishek Bachchan बने विलेन

Advertisement