Salman Khan Show Bigg Boss 19 Winner: टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस का सीजन 19 अपने पीक पर है. हर दिन बिग बॉस के घर में बवाल और ड्रामा देखने को मिल रहा है. हर कंटेस्टेंट अपना गेम साबित करने में लगा है तो वहीं, कुछ ऐसे भी बिग बॉस के कंटेस्टेंट हैं जिनका गेम सिर्फ बातों के भरोसे चल रहा है. इन्हीं सब के बीच बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss 19) को लेकर ऐसा अपडेट सामने आया है जिसने फैंस के बीच कंट्रोवर्सी पैदा कर दी है.
बिग बॉस 19 के विनर का नाम हुआ लीक?
सोमवार यानी 3 नवंबर को सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई. इस फोटो में बिग बॉस 19 के एक कंटेस्टेंट के नाम पर दावा किया जा रहा है कि वह विनर होने वाला है. इतना ही नहीं, फोटो में रनरअप से लेकर टॉप 5 के नाम भी रिवील किए गए हैं.
कौन होगा बिग बॉस 19 का विनर?
वायरल फोटो के मुताबिक, बिग बॉस सीजन 19 के विनर और कोई नहीं, बल्कि जीके होने वाले हैं. जी हां, पोस्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस सीजन 19 की ट्रॉफी गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) उठाने वाले हैं. वहीं, अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) शो के पहले रनरअप और फरहाना भट्ट (Farhanna Bhatt) सेकेंड रनरअप होंगी.
बिग बॉस 19 में टॉप 5 में कौन-कौन होगा?

सलमान खान (Salman Khan Show) होस्टेड शो बिग बॉस के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अभिषेक बजाज, अमाल मलिक (Amaal Malik), तान्या मित्तल (Tanya Mittal) और अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) होंगी. बिग बॉस 19 के विनर और टॉप 5 कंटेस्टेंट को लेकर वायरल हो रही है फोटो X (पहले ट्वीटर) पर खूब वायरल हो रही है. यह फोटो विकीपीडिया से स्क्रीनशॉट लेकर वायरल हुई है. बता दें, विकीपीडिया को कोई भी एडिट कर सकता है, ऐसे में यह फोटो कितनी सच है और कितनी नहीं, इसपर सवाल उठ रहा है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: आवेज़ दरबार का फूटा गुस्सा, बोले-मालती से रिश्ते पर झूठ बोल रहे अमाल मलिक
टॉप 5 से बाहर होंगे कुनिका, मालती और शहबाज!
वायरल फोटो के मुताबिक, बिग बॉस 19 के फाइनल से पहले कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand), मालती चाहर (Malti Chahar) और शहबाज बादेशा को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. हालांकि, यह एक वायरल फोटो है और इस पर पूरी तरह यकीन नहीं किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: दो मिनट में सब चैट्स दिखा दूंगी…मालती ने Bigg Boss 19 में अमाल मलिक को किया एक्सपोज़, दी ऐसी धमकी