Home > खेल > World Champion बनने के बाद अब कब मैदान पर उतरेंगी भारत की शेरनियां? जानिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

World Champion बनने के बाद अब कब मैदान पर उतरेंगी भारत की शेरनियां? जानिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

Indian Womens Team: भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन तो बन गई है, लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस अब ये जानना चाहते हैं कि वनडे वर्ल्ड कप के बाद अब भारत की ये शेरनियां फिर कब मैदान पर नज़र आएंगी? तो चलिए आपको बताते हैं कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम के आगे का पूरा शेड्यूल.

By: Pradeep Kumar | Published: November 4, 2025 9:00:00 AM IST



Indian Womens Team Schedule: भारत की छोरियों  ने धमाल मचाते हुए कमाल करते हुए नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई. भारतीय टीम ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में द.अफ्रीकी टीम को 52 रनों से हराया और वर्ल्ड चैंपियन बनने के अपने सपने को साकार किया. भारत के लिए फाइनल मैच में दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया की जीत पर मुहर लगा दी. भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन तो बन गई है, लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस अब ये जानना चाहते हैं कि वनडे वर्ल्ड कप के बाद अब भारत की ये शेरनियां फिर कब मैदान पर नज़र आएंगी? तो चलिए आपको बताते हैं कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम के आगे का पूरा शेड्यूल. 

2026 में होगा महिला टीम का अगला मैच

वनडे का वर्ल्ड कप का जीतने के बाद अब भारतीय महिला टीम को लंबा ब्रेक मिलेगा. हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी को अपना अगला मैच अब अगले साल फरवरी में खेलना है. फरवरी 2026 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी और फिर वहां पर तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया तीन मैचों की टी-20 मैचों खेलेगी. इसके बाद बारी होगी तीन मैचों की वनडे सीरीज की. वनडे और टी-20 के बाद हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी.

महिला टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल
 
ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर भारतीय टीम 15 फरवरी को सिडनी में पहला टी-20 मैच खेलेगी. सीरीज का दूसरा मैच 19 फरवरी को कैनबेरा में खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच 21 फरवरी को एडिलेड में होगा. टी-20 के बाद बारी होगी वनडे सीरीज की. वनडे सीरीज का पहला मैच ब्रिस्बेन में 24 फरवरी को होगा. दूसरा मुकाबला 27 फरवरी और अंतिम मैच 01 मार्च को होबार्ट में खेला जाएगा. वहीं एकलौता टेस्ट मैच का 6 मार्च से पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- कोई है पुलिस अधिकारी, तो किसी ने द्रविड़ के बल्ले से किया डेब्यू…भारत को चैंपियन बनाने वाली छोरियों के मजेदार किस्से

जून में इंग्लैंड में होगा टी-20 वर्ल्ड कप

इसके बाद भारतीय महिला टीम मई में तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी. यह सीरीज 28 मई से 2 जून तक खेली जाएगी. इसके बाद इंग्लैंड में ही टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा. जहां भारतीय टीम का पहला मैच 14 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच बर्मिंघम में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- Shafali Verma को मिला धमाकेदार प्रदर्शन का ईनाम, अब बनाई गईं इस टीम की कप्तान

Team India, When will Indian women team will play their next match, Harmanpreet kaur, Smriti Mandhan, Women world cup 2025, T-20 world cup 2026, india vs australia 2026 schedule

Advertisement