Home > मनोरंजन > Ramayana Teaser Release: ‘रामायण’ का हुआ जोरदार आगाज, राम-रावण की पहली झलक ने खड़े किए रोंगटे, फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज

Ramayana Teaser Release: ‘रामायण’ का हुआ जोरदार आगाज, राम-रावण की पहली झलक ने खड़े किए रोंगटे, फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज

Ramayana Teaser Release:  नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण का ऑफिशियल टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। लगभग 3 मिनट 4 सेकंड के इस टीजर ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया है।

By: Yogita Tyagi | Published: July 3, 2025 2:45:09 PM IST



Ramayana Teaser Release:  नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण का ऑफिशियल टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। लगभग 3 मिनट 4 सेकंड के इस टीजर ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया है। यूजर्स का कहना है कि यह फिल्म ‘न भूतो न भविष्यति’ साबित होने वाली है। टीजर में एनीमेशन और विजुअल्स का शानदार मेल देखने को मिला, जिसने राम और रावण के बीच के युद्ध को बिल्कुल नए और भव्य अंदाज में पेश किया है। फिल्म की कहानी भले ही सभी को पता हो, लेकिन इसकी प्रस्तुति ने लोगों के बीच उत्सुकता और बढ़ा दी है।

जबरदस्त है टीजर 

टीजर की शुरुआत संसार की उत्पत्ति और त्रिमूर्ति, क्रिएटर, प्रोटेक्टर और डिस्ट्रॉयर की झलक से होती है। इसके बाद रावण की ताकत, उसकी प्रतिशोध की भावना और राम के त्याग, धर्म और धैर्य को दर्शाया गया है। हर दृश्य में दिव्यता और भव्यता झलकती है। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि साई पल्लवी सीता और यश रावण के किरदार में नजर आएंगे। टीजर देखने के बाद दर्शक रणबीर की एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे। कमेंट सेक्शन “जय श्री राम” के नारों से भरा हुआ है और लोग इसे रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट बता रहे हैं। 

बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ेगी फिल्म 

सोशल मीडिया पर यूजर्स का दावा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ेगी। फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन टीजर ने इतना असर छोड़ा है कि दर्शक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Advertisement