Weather Update Today: हाल ही में आंध्र प्रदेश में मोन्था तूफान ने पूरे देश को डरा दिया था. वहीं बिहार से लेकर यूपी तक इसका कहर देखने को मिला. वहीं अब भारत पर एक और खतरा मंडरा रहा है. दरअसल, क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र चेन्नई ने इस बात की जानकारी दी है कि रविवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, लेकिन तमिलनाडु में भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं दक्षिणी म्यांमार और उससे सटे अंडमान सागर पर विकसित हो रहे इस सिस्टम के अगले 24 घंटों के दौरान और तेज़ होने की उम्मीद है.
आरएमसी ने अपने नए मौसम बुलेटिन में कहा है कि दक्षिण म्यांमार और उससे सटे अंडमान सागर पर मौजूदा चक्रवाती परिसंचरण के उसी क्षेत्र में एक निम्न दबाव क्षेत्र में मज़बूत होने की संभावना है. इसे लेकर विभाग ने कहा कि अगले सात दिनों तक तमिलनाडु में भारी बारिश का कोई उम्मीद नहीं है.
क्या फिर सता रहा चक्रवाती तूफ़ान का खतरा
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस प्रणाली की गति और तीव्रता यह तय करेगी कि आने वाले दिनों में यह बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक अवदाब में विकसित होगा या चक्रवात में बदल जाएगा. वर्तमान में, अगर परिस्थितियाँ अनुकूल रहीं, तो इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और इस सप्ताह के अंत में आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में छिटपुट बारिश की उम्मीद है.
गुजरात में होगी जबरदस्त बारिश
IMD के मुताबिक, यह कमज़ोर होता सिस्टम अगले 24 घंटों में उत्तर-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्वी अरब सागर और दक्षिण गुजरात तट की ओर बढ़ने की उम्मीद है और संभवतः विलुप्त होने से पहले फिर से एक छोटे निम्न दाब क्षेत्र में विकसित हो सकता है. जिसकी वजह से गुजरात में अच्छी खासी बारिश दर्ज की जा सकती है.
क्या रहेगा तमिलनाडु का हाल
भारतीय प्रायद्वीप के दोनों ओर विकसित हो रही मौसम प्रणालियों की वजह से अधिकारियों का कहना है कि तमिलनाडु में मौसम पूरे सप्ताह सामान्यतः शुष्क रहेगा, सिर्फ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. चेन्नई और आसपास के जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भी संभावना बनी हुई है. वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.