Shashi Tharoor funny tweet: कांग्रेस नेता और लेखक शशि थरूर (Shashi Tharoor) हमेशा अपने चुटीले अंदाज और शब्दों के खेल के लिए जाने जाते हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया जब उन्होंने सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah rukh khan) को उनके 60वें जन्मदिन पर एक मजेदार अंदाज में बधाई दी.
रविवार को शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “मुझे मानना पड़ेगा कि ये ‘60’ वाला नंबर काफी संदिग्ध लग रहा है.” उन्होंने मज़ाकिया लहजे में लिखा कि उन्होंने एक “स्पेशल टीम ऑफ फैक्ट-चेकर्स और फॉरेंसिक डिटेक्टिव्स” से जांच करवाई है. और, नतीजा ये निकला कि शाहरुख खान का 60 साल का होना “तथ्यों के अनुसार साबित नहीं किया जा सकता.”
शाहरुख की उम्र और थरूर के सबूत
थरूर ने अपने ‘सबूत’ भी गिनाए. “उनकी एनर्जी बहुत ज्यादा है, चेहरे पर झुर्रियां नहीं हैं, और वे अब भी किसी जवान आदमी जैसे दिखते हैं.” इस मजेदार पोस्ट के साथ उन्होंने शाहरुख के लिए एक प्यारा मैसेज भी लिखा, “इस अविश्वसनीय मुकाम पर बधाई शाहरुख! फिजिक्स और बायोलॉजी को ऐसे ही चुनौती देते रहिए और आने वाले सालों तक हमें कन्फ्यूज करते रहिए.”
Happy 60th Birthday to the ultimate King of Bollywood, Shah Rukh Khan @iamsrk !
I have to admit, I’m finding this “60” number deeply suspicious. A crack team of independent fact-checkers and forensic detectives investigated this “60” claim & concluded: “In the complete and… pic.twitter.com/wnidSFbTDX
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 2, 2025
यही नहीं, शशि थरूर ने किंग खान के भविष्य को लेकर भी एक मजाकिया भविष्यवाणी भी की. उन्होंने लिखा, “मेरा अनुमान है कि जब शाहरुख 70 के होंगे, तब वे टीनएज रोल्स के लिए ऑडिशन दे रहे होंगे. शुक्र है, जब वो चाइल्ड स्टार बनेंगे तब तक मैं यहां नहीं रहूंगा.”
थरूर का सेंस ऑफ ह्यूमर
थरूर का यह मजेदार पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. फैन्स ने उनके ह्यूमर की जमकर तारीफ की. और, कहा कि सिर्फ शशि थरूर ही इस तरह की समझदारी और मजाक को इतनी शालीनता से मिक्स कर सकते हैं.
जन्मदिन पर फैंस के रिएक्शन
वहीं, बात करें शाहरुख खान की, तो उन्होंने अपना 60वां जन्मदिन अपने आलीबाग वाले बंगले में दोस्तों और फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों के साथ मनाया. इस खास दिन पर उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘King’ का ट्रेलर भी रिलीज़ किया. इस ट्रेलर को देखकर फैन्स ने सोशल मीडिया पर फिर से कहा- “शाहरुख की उम्र नहीं बढ़ती, बस उनका चार्म बढ़ता है.”