Home > विदेश > रॉब जेटन कौन हैं? जिन्होंने नीदरलैंड में रच दिया इतिहास; बन सकते हैं दुनिया के पहले ‘गे’ प्रधानमंत्री

रॉब जेटन कौन हैं? जिन्होंने नीदरलैंड में रच दिया इतिहास; बन सकते हैं दुनिया के पहले ‘गे’ प्रधानमंत्री

Netherlands Election 2025: डच सेंट्रिस्ट पार्टी D-66 के 38 वर्षीय नेता रॉब जेटन नीदरलैंड में नया इतिहास रचने वाले हैं. 3 नवंबर को अंतिम परिणाम आने के बाद रॉब जेटन दुनिया के पहले गे प्रधानमंत्री बन सकते हैं.

By: Sohail Rahman | Published: November 2, 2025 7:38:40 PM IST



Netherlands Election 2025: नीदरलैंड के राजनीतिक इतिहास में एक बड़ा बदलाव होने वाला है. डच सेंट्रिस्ट पार्टी D-66 के 38 वर्षीय नेता रॉब जेटन इतिहास रचने वाले हैं. जानकारी के अनुसार, देश के पहले समलैंगिक (Gay) और सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उनकी पार्टी D-66 ने 29 अक्टूबर को हुए आम चुनाव में भारी जीत दर्ज की है. अपनी जीत के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की, जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मुझे बेहद खुशी है कि हम इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बन गए हैं. यह D-66 के लिए एक ऐतिहासिक परिणाम है, लेकिन इसके साथ एक बड़ी ज़िम्मेदारी भी आई है.

चुनाव में हुई कांटे की टक्कर (Close contest in the election)

नीदरलैंड का ये आम चुनाव कांटे की टक्कर वाला था, लेकिन जेटन ने इस्लाम विरोधी नेता गीर्ट वाइल्डर्स को हरा दिया. वाइल्डर्स ने आव्रजन के विरोध और कुरान पर प्रतिबंध जैसे मुद्दों पर प्रचार किया, लेकिन पिछले साल की तुलना में उनकी लोकप्रियता में काफी गिरावट आई है. बताया जा रहा है कि अंतिम परिणाम 3 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. जब विदेशों में रहने वाले डच नागरिकों के वोटों की गिनती होगी. दो साल पहले D-66 पार्टी देश में पांचवें स्थान पर थी, लेकिन जेटन की मेहनत और लगन की बदौलत उनकी रणनीति और सकारात्मक सोच ने पार्टी को देश की सत्ता तक पहुंचा दिया.

यह भी पढ़ें :- 

तालिबान से पिटने के बाद, पाक रक्षा मंत्री का हाल हुआ बेहाल; भारत को लेकर कर दिया नया दावा

बराक ओबामा के नारे से प्रेरित होकर बनाया नया नारा (A new slogan was created inspired by Barack Obama’s slogan)

उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के नारे ‘हां, हम कर सकते हैं’ को अपने चुनावी नारे, “यह संभव है” से प्रेरित किया. उन्होंने गीर्ट वाइल्डर्स पर समाज में नफरत और भेदभाव पैदा करने का आरोप लगाया. इसके अलावा, जेटन ने कहा कि हमने यूरोप और दुनिया को दिखा दिया है कि अगर आप अपने देश के लिए एक सकारात्मक संदेश लेकर चलते हैं, तो लोकलुभावन ताकतों को हराया जा सकता है.

कौन हैं रॉब जेटन? (Who is Rob Jetton?)

रॉब जेटन का जन्म दक्षिण-पूर्वी नीदरलैंड के एक शहर उडेन में हुआ था. उन्होंने नीमेयर के रेडबौड विश्वविद्यालय से लोक प्रशासन की पढ़ाई की. बचपन से ही उन्हें फुटबॉल और एथलेटिक्स का शौक था. उनके माता-पिता दोनों ही स्कूल शिक्षक थे. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से दुनिया को थोड़ा बेहतर बनाना चाहता था. अगर उनके निजी जीवन की बात करें तो रॉब जेटन की सगाई अर्जेंटीना के हॉकी खिलाड़ी निकोलस कीनन से हुई है. दोनों अगले साल स्पेन में शादी करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें :- 

अफगानिस्तान के बाद अब इस देश में आतंकी चलाएंगे सत्ता, सेना ने भी डाले हथियार; जानें कहां की हो रही बात?

Advertisement