Home > जनरल नॉलेज > क्या आप जानते हैं भारतीय रेल के पहिए की कीमत के बारे में? कितने करोड़ रुपये होते हैं खर्च?

क्या आप जानते हैं भारतीय रेल के पहिए की कीमत के बारे में? कितने करोड़ रुपये होते हैं खर्च?

भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ट्रेनों में इस्तेमाल होने वाले एक पहिए की अनुमानित कीमत लगभग 70 हजार रुपये होती है. इस हिसाब से, एक पूरी ट्रेन के सभी पहियों पर 2 करोड़ से ज्यादा का खर्च आता है. तो वहीं, ट्रेन का इंजन (Train Engine) 18 से 20 करोड़ का होता है, जबकि 24 बोगी वाली सामान्य ट्रेन (Normal Train) की कुल लागत लगभग 60 से ₹70 करोड़ और वंदे भारत (Vande Bharat) की लागत 110 से 120 करोड़ तक होती है.

By: DARSHNA DEEP | Last Updated: November 2, 2025 4:16:47 PM IST



All About Indian Railway Wheel: भारतीय रेलवे, जो करोड़ों लोगों के लिए सबसे सस्ता और महत्वपूर्ण यात्रा का साधन है, उसे तैयार करने में करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं. लेकिन आपमें से बेहद ही कम लोग यह जानते होंगे कि  ट्रेन के एक छोटे से हिस्से यानी पहिए की कीमत कितनी होती है. तो चलिए इस खबर में जानते हैं आखिर कितनी होती है ट्रेन के पहियों की कीमत. 

ट्रेन के पहिए की अनुमानित कीमत

भारतीय  रेलवे द्वारा ट्रेन के पहियों की कीमत का कोई आधिकारिक सरकारी आंकड़ा फिलहाल जारी नहीं किया गया है, एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन के एक पहिए को बनाने में लगभग 70,000 हज़ार रुपये का खर्च किए जाते हैं. पूरी ट्रेन के सभी पहियों पर कुल मिलाकर 2 करोड़ रुपयों से ज्यादा का खर्च आ जाता है.  तो वहीं दूसरी तरफ ट्रेन के पहिए के साथ-साथ ट्रेन के अन्य प्रमुख हिस्सों की लागत भी काफी ज्यादा होती है. 

1. जनरल कोच लगभग 1 करोड़ रुपये 
2. स्लीपर को चलगभग 1.25 करोड़ रुपये 
3. एसी कोच लगभग 2.8 से 3 करोड़ रुपये 
4. ट्रेन का इंजन लगभग 18 से 20 करोड़ रुपये 

लगभग कितनी होती है ट्रेन की कुल लागत?

24 बोगी वाली एक सामान्य ट्रेन की औसत निर्माण के लिए लगभग 60 से 70 करोड़ रुपये तक होती है. बात करें वंदे भारत कि तो, 
वंदे भारत जैसी अत्याधुनिक और प्रीमियम ट्रेन की लागत लगभग 110 से लेकर 120 करोड़ तक भी पहुंच जाती है. 

ट्रेन के कोचों के निर्माण में स्टील और एल्युमीनियम जैसी गुणवत्ता वाली सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, कोच का बाहरी हिस्सा स्टेनलेस स्टील से और अंदरूनी हिस्सा एल्युमीनियम से बनकर तैयार किया जाता है. 

Advertisement