Karun Nair, Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी में भारतीय टीम के एक खिलाड़ी का बल्ला आग उगल रहा है. ये खिलाड़ी रनों का अंबार लगा रहा है. खास बात ये है कि इस खिलाड़ी को कुछ ही दिनों पहले उसकी खराब फॉर्म की वजह से टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया है, लेकिन अब ये खिलाड़ी सेलेक्टर्स को अपने बल्ले से करारा जवाब दे रहा है. इंग्लैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद इस खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह ही नहीं मिली, लेकिन अब ये खिलाड़ी सेलेक्टर्स को अपना दमखम दिखा रहा है और द.अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपनी दावेदारी ठोक रहा है.
कौन है ये खिलाड़ी?
अपने बल्ले से गेंदबाज़ों का पसीना छुड़ाने वाले और सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खिंचने वाले इस खिलाड़ी का नाम है करुण नायर. रणजी ट्रॉफी में तीसरे राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं. जिसमें मंगलापुरम में कर्नाटक और केरल की टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में करुण नायर ने अपने बल्ले का दमखम दिखाते हुए दोहरा शतक ठोक दिया. इस पारी के दौरान करुण नायर ने केरल के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और डबल सेंचुरी लगाई. खास बात ये है कि इस पारी के दौरान जब करुण नायर बल्लेबाज़ी के लिए आए तब कर्नाटक की टीम मुश्किलों में फंसी हुई थी. कर्नाटक की टीम ने 13 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन करुण नायर की पारी ने उनकी टीम की मैच में वापसी करवा दी. करुण ने अपनी इस पारी के दौरान 358 गेंदों का सामना करते हुए 200 रन का आंकड़ा छुआ. इस दौरान उनके बल्ले से 21 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. खास बात है भी है कि उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में भी 174 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उनकी ये पारी गोवा के खिलाफ आई थी.
ये भी पढ़ें- IPL 2026 से पहले हुई Sanju Samson की ट्रेड डील! अब इस टीम का बनेंगे हिस्सा, जल्द होने वाला है बड़ा ऐलान!
इंग्लैंड दौरे पर करुण ने किया निराश
करुण नायर को लंबे समय के बाद इंग्लैंड दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था. उन्हें लगभग 8 सालों के बाद भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला, लेकिन वो उन मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे. करुण ने इंग्लैंड दौरे पर 8 पारियों में से सिर्फ 1 पारी में अर्धशतक लगाया था, जिसके बाद सेलेक्टर्स ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया. लेकिन अब करुण एक बार फिर से अपने बल्ले की धमक दिखा रहे हैं और सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जिस खिलाड़ी की होती है धोनी से तुलना, उसने किया संन्यास का एलान, दुश्मन भी हुए भावुक
Karun Nair, Ranji Trophy 2025, Ranji Trophy, Karun Nair Double Century, Karun Nair Century, Karnataka vs Kerala, करुण नायर, करुण नायर दोहरा शतक, करुण नायर शतक, रणजी ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी 2025, क्रिकेट