Home > क्राइम > खून के रिश्ते का कत्ल, 15 साल के किशोर ने भाई को मारा, 6 महीने की गर्भवती भाभी को उतारा मौत के घाट!

खून के रिश्ते का कत्ल, 15 साल के किशोर ने भाई को मारा, 6 महीने की गर्भवती भाभी को उतारा मौत के घाट!

गुजरात के जूनागढ़ (Junagahd) जिले में एक 15 साल के किशोर ने गुस्से में आकर पहले अपने बड़े भाई की हत्या (Murder of elder brother) की और इसके बाद, उसने अपनी 6 महीने की गर्भवती भाभी (6 months preganant sister in law) का दुष्कर्म कर क्रूरता से उसको भी मौत के घाट उतार दिया. वारदात के सबूत मिटाने के लिए मां ने भी बेटे की मदद की और दोनों शवों को दबा दिया. पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेते हुए आरोपी बेटे और मां को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है.

By: DARSHNA DEEP | Published: November 2, 2025 1:34:03 PM IST



Gujarat Crime News: गुजरात के जूनागढ़ जिले के एक गांव से दिल दहला देने वाली वारदाता सामने आई है. जहां, केवल 15 साल के नाबालिग लड़के ने गुस्से में आकर अपने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया और फिर 6 महीने की गर्भवती भाभी के साथ पहले तो दुष्कर्म किया और क्रूरता से उसकी भी हत्या कर दी.  पुलिस के मुताबिक, यह परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. 

वारदात का कारण और अंजाम

पुलिस की सख्ती से पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया उसने बताया कि अपने बड़े भाई से नाराज़ था, क्योंकि कथित तौर पर उसका भाई उसे पीटता था और पैसे छीन लेता था. उसने साथ ही यह भी बताया कि 16 अक्टूबर को आरोपी ने लोहे के रॉड से अपने बड़े भाई के सिर पर तब तक वार किया जब तक उसकी जान नहीं चली गई. 

भाभी से दुष्कर्म और की क्रूरता से हत्या 

भाई की हत्या देखने के बाद डरी-सहमी 6 महीने की गर्भवती भाभी ने जान बख्शने की गुहार लगाई.  लड़के ने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया और इसके बाद भेद खुलने के डर से उसने भाभी के पेट पर घुटने से वार किए और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. पेट पर किए गए क्रूर वार के कारण भ्रूण गर्भाशय से बाहर आ गया था. 

 सबूत मिटाने में मां ने कैसे की मदद? 

इस दिल दहला देने वाली हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी की मां ने दोनों शवों को ठिकाने लगाने में अपने बेटे की पूरी तरह से मदद की. पुलिस ने इस वारदात पर जानकारी देते हुए शवों को पांच फीट गहरे गड्ढे में दबाया गया था और उनके कपड़ों को जला दिया गया था. तो वहीं, पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेते हुए दोनों आरोपी मां और बेटे को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. 

कब और कैसे हुआ हत्याकांड का खुलासा? 

हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब बिहार में रहने वाले मृतक महिला के मायकेवालों ने विसावदर पुलिस से संपर्क किया, क्योंकि सास द्वारा दुर्घटना में मौत की कहानी बताने के बावजूद वे हादसे की तस्वीरें नहीं दे पा रहे थे. इसके बाद पुलिस ने मां और बेटे से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपराध कबूल कर लिया.  पुलिस अब मेडिकल रिपोर्ट से दुष्कर्म की पुष्टि का इंतजार कर रही है. 

Advertisement