Sydney Sweeny In Bezos Sanchez Wedding: अमेज़न फाउंडर जेफ बेजोस और टीवी प्रेजेंटर लॉरेन सांचेज़ की शादी शुक्रवार, 27 जून को वेनिस में संपन्न हुई। इस शाही शादी में हॉलीवुड के कई नामी सितारे पहुंचे, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं ‘इट-गर्ल’ सिडनी स्वीनी, जिनकी मौजूदगी ने सबको चौंका दिया। वजह यह थी कि स्वीनी का ना तो दूल्हा-दुल्हन से कोई निजी रिश्ता है, ना ही कोई पुरानी दोस्ती है।
सिडनी स्वीनी ने क्यों की शादी में शिरकत?
पेज सिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, सिडनी स्वीनी ने शादी में सिर्फ इसलिए शिरकत की क्योंकि वह अमेज़न एमजीएम स्टूडियोज के साथ एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। एक सूत्र ने बताया कि स्वीनी “पुराने हॉलीवुड की परंपरा को निभाते हुए बॉस को सम्मान देने” पहुंची थीं। इस शादी में उनका आना व्यावसायिक संबंधों का हिस्सा था, न कि व्यक्तिगत आमंत्रण। स्वीनी को इससे पहले इसी साल वैनिटी फेयर ऑस्कर पार्टी में जेफ और लॉरेन के साथ देखा गया था।
ये है सिडनी का वर्क अपडेट
हाल ही में वैराइटी ने जानकारी दी थी कि सिडनी अमेज़न के लिए एक वीडियो गेम आधारित फिल्म में काम कर रही हैं। यह प्रोजेक्ट इसी साल मार्च में रिलीज़ हुए ‘स्प्लिट फिक्शन’ गेम पर आधारित होगा, जिसमें दो लेखक अपनी बनाई दुनिया में फंस जाते हैं। इस फिल्म का निर्देशन ‘विकेड’ फेम जॉन एम. चू करेंगे, और ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ के लेखक इसकी स्क्रिप्ट लिखेंगे। स्वीनी न सिर्फ लीड रोल में होंगी, बल्कि बतौर कार्यकारी निर्माता भी जुड़ी हैं। इससे पहले 2021 में स्वीनी अमेज़न के साथ फिल्म ‘द वॉयर्स’ में नजर आ चुकी हैं। IMDb के मुताबिक, वह जल्द ही महिला बॉक्सर क्रिस्टी मार्टिन की बायोपिक में भी नजर आएंगी। शादी में शामिल होना सिर्फ ग्लैमर नहीं, बिजनेस स्ट्रेटेजी भी हो सकता है। सिडनी स्वीनी की मौजूदगी इसका उदाहरण है।