King Of Lion Life: आपने कभी ये सोचा है कि शेर को जंगल का राजा क्यों कहा जाता है? अगर आपको नहीं पता तो चलिए आज हम आपको बताते हैं। दरअसल, शेर किसी भी जानवर को अपने पंजे और दहाड़ से अपना शिकार बना लेता है। और जब वो दहाड़ता है तो पूरा जंगल कांपने लगता है, लेकिन क्या आपके दिमाग में कभी ये सवाल आया कि जब जंगल का राजा शेर बूढ़ा हो जाता है तो उसकी जिंदगी कैसी होती है? हम सभी जानते हैं कि शेर जवानी में फुर्तीला और ताकतवर होता है, लेकिन बुढ़ापे में उसकी ताकत और फुर्ती खत्म होने लगती है.
केन्या से सामने आया अजीबोगरीब मामला (A strange case has emerged from Kenya)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में केन्या में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसने सबका दिल दहला दिया. दुनिया के सबसे बूढ़े शेर की दर्दनाक मौत ने इस सवाल का जवाब दे दिया कि जब शेर बूढ़ा होता है, तो उसका जीवन कैसा बीतता है. केन्या के एक बूढ़े शेर लूनकीटो (Loonkiito) की कहानी यही बताती है. जवानी में उसने पूरे जंगल पर राज किया, लेकिन बुढ़ापे में वही राजा कमजोर पड़ गया. कई मीडिया रिपोर्ट्स से ये जानकारी सामने आ रही है कि लूनकीटो दुनिया का सबसे बुजुर्ग शेर था, जिसकी उम्र करीब 19 साल थी.
यह भी पढ़ें :-
अज्ञात व्यक्ति ने जीती 11 करोड़ की लॉटरी, इनाम की राशि लेने अब तक नहीं आया समाने; तलाश जारी
बूढ़े होने के बाद झुंड से अलग हो गया लूनकीटो (Loonkito became separated from the herd after growing old)
बूढ़े होने के बाद वह झुंड से अलग हो गया और अकेले रहना शुरू कर दिया. जैसे मानव में होता है कि बुढ़ापे में उसकी ताकत कम हो जाती है. ठीक उसकी तरह लूनकीटो की उम्र बढ़ने के साथ-साथ उसकी ताकत और शिकार करने की क्षमता भी घटने लगी. लेकिन जंगल में दूसरे युवा शेर उसके इलाके पर कब्जा करना चाहते थे, जिससे उसे कई बार जख्मी होना पड़ा. आखिरकार, इस संघर्ष में वह धीरे-धीरे कमजोर होता चला गया.
बूढ़े होने पर क्या-क्या परेशानियां झेलता है शेर? (What problems does a lion face when it grows old?)
डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 10 मई को लूनकीटो शिकार की तलाश में केन्या के एमबोसेली नेशनल पार्क से निकलकर एक नजदीकी बस्ती में जा पहुंचा. वह भूख से परेशान था और मवेशियों को शिकार बनाना चाहता था. लेकिन जैसे ही उसने हमला करने की कोशिश की, मवेशियों के मालिकों ने भालों से उस पर हमला कर दिया. करीब 15 मिनट की झड़प में बूढ़ा शेर गंभीर रूप से घायल हो गया और वहीं उसकी मौत हो गई. जंगल के राजा की यह मौत जितनी दर्दनाक थी, उतनी ही प्रतीकात्मक भी भूख और बुढ़ापे के आगे उसका भी साम्राज्य टिक नहीं सका.
इंसानों के बीच जाकर जिंदगी हार गया बूढ़ा शेर (The old lion lost his life among humans)
कई मीडिया रिपोर्ट्स से ये बात भी सामने आती है कि लूनकीटो साल 2017 तक शेरनियों और बच्चों के बड़े झुंड का नेतृत्व करता था. उसका राज कई किलोमीटर तक फैला हुआ था. लेकिन समय के साथ जब उसकी ताकत घटने लगी, तो झुंड ने उसे छोड़ दिया. शेरनियां नए और युवा शेर के साथ रहने लगीं. मजबूर होकर लूनकीटो अकेला शिकार करने लगा. बूढ़े शेर के लिए जंगली जानवरों का शिकार आसान नहीं था, इसलिए उसने बाड़ों में बंद मवेशियों को निशाना बनाना शुरू किया. लेकिन यही उसका आखिरी फैसला साबित हुआ. जंगल का राजा अपने आखिरी दिनों में इंसानों के बीच आया और वहीं अपनी जिंदगी हार गया.
यह भी पढ़ें :-