Home > मनोरंजन > टीवी > बिग बॉस 19 में छलका कुनिका का दर्द, बोलीं-दो शादियां टूटी लेकिन तलाक में फूटी कौड़ी नहीं ली

बिग बॉस 19 में छलका कुनिका का दर्द, बोलीं-दो शादियां टूटी लेकिन तलाक में फूटी कौड़ी नहीं ली

हाल ही में बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में भी कुनिका ने अपनी शादी टूटने और बेटे को सिंगल मदर के तौर पर बड़ा करने को लेकर खुलकर बात की है.

By: Kavita Rajput | Published: November 1, 2025 2:57:10 PM IST



बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) की कंटेस्टेंट और 90 के दशक की एक्ट्रेस कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ओपन रही हैं. उन्होंने पर्सनल लाइफ के बारे में हमेशा खुलकर बात की है और चाहे अफेयर हो या शादियां, कभी कुछ छुपाया नहीं है. हाल ही में बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में भी कुनिका ने अपनी शादी टूटने और बेटे को सिंगल मदर के तौर पर बड़ा करने को लेकर खुलकर बात की है. 

कुनिका बोलीं, दो शादियां की लेकिन…
शहबाज़, नीलम से बातचीत में कुनिका ने बिग बॉस में कहा, मैंने अपनी लाइफ में दो अमीर लोगों से शादी की. पहला वाला बहुत अमीर और दूसरा वाला भी बहुत अमीर, पर मैंने डिवोर्स के लिए एक पैसा नहीं लिया. पहले वाले को मैंने बोला, मुझे मेरा बच्चा चाहिए. दूसरे वाले को भी मैंने बोला कि मैं अपना बच्चा रखती हूं, तुम अपना पैसा रखो. उसकी वजह से क्या हुआ न मुझे बहुत स्ट्रगल करना पड़ा लाइफ में…

बिग बॉस 19 में छलका कुनिका का दर्द, बोलीं-दो शादियां टूटी लेकिन तलाक में फूटी कौड़ी नहीं ली

कुनिका ने आगे कहा, जैसे मेरे बेटे ने साइकिल माँगा था तो ऐसे सोचा कहां से साइकिल लाऊं, दो महीने तक सोचा, फिर कमाया, फिर खर्चे से बचाया फिर साइकिल के लिए पैसे निकाला, और मुझे बुरा लगता था कि मेरे डिसीजन की वजह से मेरे बच्चे को जो चाहिए उसको नहीं मिल रहा, बाप के साथ होता तो उसको सबकुछ मिलता. मुझे अंदर बहुत तकलीफ होती थी. तो मैं ये सारी लड़कियों को सलाह देती हूं कि तुम पैसे देख के शादी करो, ये मेरी सीख है. इंटेलीजेंट लड़की बनो. 

कुमार सानू से था अफेयर
बता दें कि कुनिका का दो शादियों के अलावा प्लेबैक सिंगर कुमार सानू से अफेयर भी था. ये अफेयर सालों तक चला और तब कुमार सानू शादीशुदा थे. कुनिका और कुमार सानू ने शादी नहीं की लेकिन इनका लिव इन रिलेशनशिप था. कुनिका से ब्रेकअप के बाद सानू ने दूसरी शादी करके अपना घर बसा लिया था.   

Advertisement