Queen of Serial Killers: हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई सच्ची घटना पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री जिसको देखने के बाद दर्शकों के होश उड़ गए हैं. कि क्या सच में कभी ऐसा भी हो सकता है क्या ? यह डॉक्यूमेंट्री अमेरिका की कुख्यात महिला सीरियल किलर एलीन वुर्नोस (Aileen Wuornos) की कहानी के ऊपर आधारित है, जिसे ‘Queen Of Serial Killers’ के नाम से भी जाना जाता था.
डॉक्यूमेंट्री की खास बातें
नाम: ‘एलीन: क्वीन्स ऑफ सीरियल किलर’ (Aileen: Queen of the Serial Killers)
रिलीज़ डेट: 30 अक्टूबर, 2025
प्लेटफ़ॉर्म: नेटफ्लिक्स (Netflix)
निर्देशक: एमिली टर्नर (Emily Turner)
प्रोडक्शन: बीबीसी स्टूडियो डॉक्यूमेंट्री यूनिट और एनबीसी न्यूज़ स्टूडियो
रेटिंग: IMDb पर 7.6/10 और Rotten Tomatoes पर 82% पॉजिटिव रिव्यू
एलीन वुर्नोस की सच्ची कहानी
दरअसल, यह डॉक्यूमेंट्री 33 साल की एलीन वुर्नोस की दर्दनाक जिंदगी और अपराधों की कहानी को दर्शाती है. जहां, एलीन ने साल 1989 से 1990 के बीच 7 पुरुषों को मौत के घाट उतार दिया था. कुछ रिपोर्ट्स का यह भी कहना है कि एलीन एक सेक्स वर्कर थी और मारे गए पुरुष उसके ग्राहक थे. लेकिन, बाद में एलीन ने खुद दावा करते हुए कहा था उसने में उन पुरुषों की हत्या की है जो उसका दुष्कर्म करने की कोशिश करना चाहते थे.
वारदात के बाद गंभीरता से की गई जांच
डॉक्यूमेंट्री में एलीन के अपराधों के साथ-साथ उसके बचपन में झेले गए यौन शोषण, गरीबी, बेघर जीवन और लगातार मिले दर्द को भी दिखाया गया है, जिसने उसे एक सीरियल किलर बनने पर पूरी तरह से मजबूर कर दिया था. अगर डॉक्यूमेंट्री में खासियत के बारे में बात करें तो, इसमें एलीन की मानसिक स्थिति को समझने में मदद करने वाले, मिशेल गिलन द्वारा रिकॉर्ड किए गए पुराने इंटरव्यू और फुटेज भी शामिल हैं. यह खौफनाक सीरीज एलीन की कहानी उसके अपने शब्दों में दिखाई गई है.
एलीन की दर्द भरी ज़िंदगी और घटना को अंजाम
यह डॉक्यूमेंट्री न केवल क्राइम की कहानी नहीं बताती, बल्कि उस दर्द, गुस्से और सामाजिक बेरुखी को भी दर्शाती है, जो एक इंसान को अंधेरे रास्ते पर धकेल सकता है. यह उन दर्शकों को जरूर देखनी चाहिए जिन्हें सच्ची घटनाओं पर आधारित गंभीर और गहराई वाली कहानियां बेहद ही पसंद आती है. आप एक सीरिज को अपने परिवार, दोस्त या फिर अपने भाई-बहन के साथ बैठकर देख सकतें हैं.