Home > मनोरंजन > टीवी > Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अश्नूर को कहा हाथी-मोटी, भड़के सलमान खान, जमकर लगाई क्लास

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अश्नूर को कहा हाथी-मोटी, भड़के सलमान खान, जमकर लगाई क्लास

मेकर्स ने वीकेंड का वार एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है जिसमें सलमान तान्या और नीलम को सभी घरवालों के सामने एक्सपोज़ करते दिख रहे हैं.

By: Kavita Rajput | Published: November 1, 2025 11:10:58 AM IST



बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19)  में शनिवार को वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) काफी गुस्से में नज़र आएंगे. वह पिछले कई दिनों से घर में चल रही कंटेस्टेंट अश्नूर कौर (Ashnoor Kaur) की बॉडी शेमिंग का मुद्दा उठाते हुए तान्या मित्तल (Tanya Mittal) और नीलम गिरी की क्लास लगाएंगे. वीकेंड का वार के शनिवार एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है जिसमें सलमान तान्या और नीलम पर भड़कते दिखेंगे. 

मेकर्स ने वीकेंड का वार एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है जिसमें सलमान तान्या और नीलम को सभी घरवालों के सामने एक्सपोज़ करते दिख रहे हैं. सलमान तान्या और नीलम से पूछते हैं, तान्या और नीलम आप अश्नूर के बारे में आप क्या सोचती हैं?

दोनों अश्नूर की तारीफ करती हैं और कहती हैं, वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. तान्या कहती हैं कि अश्नूर प्रिंसेस लग रही हैं. तब सलमान नीलम को कहते हैं, नीलम आप को अपनी चुगली पर बहुत गर्व है तो अब क्यों नहीं बोल रही हो? 

फिर सलमान वही वर्ड्स रिपीट करते हैं जो तान्या और नीलम ने अश्नूर की बॉडी शेमिंग के दौरान कहे थे. वो कहते हैं, हाथी जैसी, मोटी, फुग्गे जैसी शक्ल वाली, डायनासोर. फिर सलमान नीलम और तान्या से पूछते हैं, आपको ये सब कमेंट्स करने का हक किसने दिया.जैसे ही अश्नूर को ये सब पता चलता है, वो कहती हैं-शेम ऑन यू तान्या और इमोशनल हो जाती हैं. 

आपको बता दें कि न सिर्फ तान्या मित्तल और नीलम, शहबाज और कुनिका ने भी अश्नूर की बॉडी शेमिंग करते हुए कई बातें कही थीं. उनकी इन बातों से बिग बॉस के बाहर अश्नूर के फैंस और घरवालों को काफी बुरा लगा था. हाल ही में अश्नूर के पिता गुरमीत सिंह ने भी बेटी के खिलाफ किए गए इन कमेंट्स को लेकर आपत्ति जताई थी.

Advertisement