Home > मनोरंजन > टीवी > Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अश्नूर को कहा-हाथी और मोटी, कुनिका ने टास्क के दौरान की बदसलूकी

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अश्नूर को कहा-हाथी और मोटी, कुनिका ने टास्क के दौरान की बदसलूकी

टास्क के दौरान अश्नूर कौर तान्या मित्तल और नीलम गिरी की वजह से बॉडी शेमिंग की शिकार हो गईं. तान्या को अश्नूर के साथ अग्रेसिव होते हुए भी देखा गया.

By: Kavita Rajput | Published: October 31, 2025 10:51:05 AM IST



बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के लेटेस्ट एपिसोड में प्रणित मोरे और शाहबाज़ बदेशा के बीच कैप्टेंसी को लेकर टास्क हुआ. प्रणित के दोस्तों गौरव खन्ना, अश्नूर कौर, अभिषेक बजाज और मालती चहर ने टास्क के दौरान जबरदस्त तरीके से परफॉर्म करते हुए दूसरी टीम पर क्लीन स्वीप हासिल किया. हालांकि टास्क के दौरान अश्नूर कौर (Ashnoor Kaur) एक बार फिर तान्या मित्तल (Tanya Mittal) और नीलम गिरी की वजह से बॉडी शेमिंग की शिकार हो गईं. तान्या को अश्नूर के साथ अग्रेसिव होते हुए भी देखा गया. 

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अश्नूर को कहा-हाथी और मोटी, कुनिका ने टास्क के दौरान की बदसलूकी

अश्नूर को देख तान्या बोलीं-इतना बड़ा हाथी
टास्क में प्रतिभागियों को नंबर वाली बॉल कैच करनी थी और उसे अपने कैप्टन कन्टेंडर को देनी थी-प्रणित या शाहबाज. जब अश्नूर और तान्या बॉल पकड़ने के लिए खड़ी हुई थीं तो तान्या ने जोर से अश्नूर का हाथ पकड़ लिया ताकि वो टास्क परफॉर्म न कर पाए और बॉल न पकड़ पाए. इतना ही नहीं तान्या संचालक से शिकायत करती दिखीं कि अश्नूर ने उनका हाथ पकड़ा हुआ है जबकि वो खुद ऐसा कर रही थीं. अश्नूर को बॉल पकड़ने से रोकने के दौरान तान्या ने उनके खिलाफ कमेंट करते हुए कहा, इतना बड़ा हाथी. इसके बाद वह अश्नूर को ऐसा बोलकर जमकर हंसी. इसके बाद तान्या ने अश्नूर के खिलाफ फिर से कमेंट करते हुए कहा, बहुत मोटी है यार. नीलम ने भी तान्या की हां में हां मिलाते हुए कहा, बहुत अग्रेसिव है यार और मोटी तो है ही. 

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अश्नूर को कहा-हाथी और मोटी, कुनिका ने टास्क के दौरान की बदसलूकी

कुनिका ने की अश्नूर के साथ बदसलूकी
इसी टास्क के अगले राउंड में कुनिका, नीलम और तान्या ने अश्नूर को टास्क पूरा करने से रोकने में अपनी पूरी ताकत लगा दी. कुनिका ने अश्नूर का हाथ पकड़कर उनके साथ बदसलूकी की. संचालक मृदुल ने कुनिका को कई वार्निंग दी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अश्नूर को नहीं छोड़ा. अश्नूर ने भी कुनिका से विनती की कि उनका पलाज़ो पैंट फिसल रहा है लेकिन कुनिका तब भी नहीं मानीं. आख़िरकार अश्नूर की टीम से मालती ने बॉल कलेक्ट की और प्रणित को दी और फिर टास्क पूरा हुआ. 

Advertisement