Home > खेल > इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच शुभमन गिल के लिए बुरी खबर! ICC ने दिया झटका, ऋषभ पंत को इनाम

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच शुभमन गिल के लिए बुरी खबर! ICC ने दिया झटका, ऋषभ पंत को इनाम

Latest ICC Ranking Test:

By: Deepak Vikal | Published: July 2, 2025 8:34:08 PM IST



Latest ICC Ranking Test: हाल में हुई ICC टेस्ट रैंकिंग अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक बार फिर बदलाव किया है जो शुभमन के लिए अच्छी खबर लेकर नहीं आया है। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शतक जड़ा, जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला है। वह अब अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग यानी छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। आपको याद दिला दें कि उन्होंने पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 118 रनों का योगदान दिया था। यशस्वी जायसवाल इस समय टेस्ट में भारत के शीर्ष बल्लेबाज हैं।

पंत ने लगाईं छलांग

लीड्स टेस्ट से पहले ऋषभ पंत टेस्ट फॉर्मेट की बल्लेबाजी रैंकिंग में सातवें स्थान पर थे। वह अब एक स्थान के फायदे के साथ छठे स्थान पर आ गए हैं, उनके पास इस समय 801 रेटिंग पॉइंट हैं। टेस्ट में भारत के शीर्ष बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस समय चौथे नंबर पर हैं, उनके पास इस समय 851 रेटिंग पॉइंट हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट टेस्ट में नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं।

कप्तान शुभमन गिल फिसले

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को एक स्थान का नुकसान हुआ है और इसके साथ वो 21वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं  इंग्लैंड में ओपनिंग कर रहे केएल राहुल फिलहाल 38वें स्थान मौजूद हैं। दूसरे मैच की पहली पारी में वो ज्यादा कुछ ख़खास नहीं कर सके लेकिन लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 137 रनों की दमदार शतकीय पारी खेली थी। इन सब के साथ बल्लेबाजी रैंकिंग में रवींद्र जडेजा 3 स्थान के फायदे के साथ 45वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

‘9वीं में हुए फेल…’, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं क्रिकेटर रिंकू सिंह, बन गए बेसिक शिक्षा अधिकारी

गेंदबाजी की बात करें तो भारत के जसप्रीत बुमराह दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं। उनके अलावा टॉप-10 में कोई और भारतीय गेंदबाज नहीं है। टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे शीर्ष गेंदबाज रवींद्र जडेजा हैं, जो फिलहाल 13वें स्थान पर हैं। टेस्ट क्रिकेट में टीम रैंकिंग पर नजर डालें तो भारतीय टीम फिलहाल चौथे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया नंबर-1, दक्षिण अफ्रीका दूसरे और इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है।

IND VS ENG: ‘मुझे हैरानी है कि बुमराह…’, हेड कोच गंभीर पर बरसे रवि शास्त्री, दूसरे टेस्ट को लेकर कह दी चौंकाने वाली बात

Advertisement