Home > क्राइम > सहेली ने अपने ही दोस्त के साथ किया बड़ा धोखा! लाखों की चोरी करते कैसे पकड़ी गई महिला DSP?

सहेली ने अपने ही दोस्त के साथ किया बड़ा धोखा! लाखों की चोरी करते कैसे पकड़ी गई महिला DSP?

मध्य प्रदेश के भोपाल से हैरान करने वाला मामला (Shocking Incident) सामने आया है. जहां, एक महिला डीएसपी (Female DSP) ने अपने ही दोस्त के घर पर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. महिला DSP के ऊपर घर से 2 लाख रुपये (2 Lakh Rupees) के अलावा मोबाइल फोन चोरी करने का गंभीर आरोप लगा है. फिलहाल, पुलिस महिला डीएसपी की तलाश में जुटी हुई है.

By: DARSHNA DEEP | Published: October 30, 2025 1:57:21 PM IST



Bhopal Crime News: मध्य प्रदेश के भोपाल से बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां, कानून लागू करने वालों पर ही कानून तोड़ने का आरोप लगा है. दरअसल, एक महिला DSP कल्पना रघुवंशी पर अपनी ही दोस्त के घर से 2 लाख रुपये के साथ-साथ मोबाइल चोरी करने का गंभीर आरोप लगा है. इस वारदात के बाद से पुलिस विभाग में हड़ंकप का माहौल मचा हुआ है.

आखिर क्या है पूरा मामला?

यह घटना मध्य प्रदेश के भोपाल के जहांगीराबाद इलाके की है. जहां, एक प्रमिला नाम की महिला यहां अपने परिवार के साथ ही रहती है और पिछले कई सालों से उसकी दोस्ती कल्पना रघुवंशी नाम की एक महिला डीएसपी से है. महिला DSP की दोस्त प्रमिला के मुताबिक, कुछ ही दिन पहले उसने अपने बच्चों की स्कूल की फीस के लिए पैसे निकालकर अपने घर पर रखे थे और फिर उसके बाद वह नहाने चली गई थी. नहाकर जैसे ही वह वापस आई तो उसने जो कुछ देखा वह देखने के बाद उसके होश उड़ गए. उसने अपने कमरे में देखा कि उसका मोबाइल फोन गायब है और जब उसने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो उनकी डीएसपी दोस्त कल्पना रघुवंशी बैग चुराकर ले जाते हुए दिखाई देती है. 

पीड़िता ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत 

इस पूरे घटनाक्रम के बाद प्रमिला ने पुलिस को सीसीटीवी के साथ ही शिकायत देने की बात कही. पुलिस ने जब वीडियो की जांच कराई तो यह पाया गया कि वीडियो में महिला डीएसपी अपने हाथों में नोटों की गड्डी लेकर जाते हुए दिखाई दे रही है. इस घटना के बाद पुलिस ने महिला डीएसपी के खिलाफ एफआईआर का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जैसे ही महिला डीएसपी को एफआईआर के बारे में पता चला वह मौके से फरार हो गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनके घर पर दस्तक दी तो पीड़त महिला का फोन तो बरामद कर लिया गया लेकिन चोरी हुए 2 लाख रुपये का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल सका है. 

कानून की रक्षा करने वालों पर लगा आरोप

लेकिन अब जनता के लिए सबसे बड़ा सवाल यह कि अगर कानून की रक्षा करने वाले ही ऐसी हरकतें करेंगे तो आखिर जनता किस पर भरोसा कर सकेगी? इस घटनाक्रम ने पुलिस की काखी पर भी कई सवाल खड़े कर दिए है. पुलिस के लिए यह केस न सिर्फ एक आपराधिक मामला है बल्कि बेहद ही चौंकाने वाली घटना है. इससे पहले भी एक महीने में मध्यप्रदेश पुलिस पर हत्याकांड, डकैती, चोरी और रिश्वतखोरी के कई मामले भी सामने आ चुके हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपी महिला डीएसपी की तलाश में जुटी हुई है. 

Advertisement